उत्तर प्रदेश बोर्ड: 10वीं के छात्र ऐसे करें अंग्रेजी के पेपर की तैयारी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा 1 मार्च को होगी।
अंग्रेजी एक महत्वपूर्ण विषय है और बोर्ड परीक्षाओं के फाइनल रिजल्ट में अव्वल अंक हासिल करने के लिए अंग्रेजी में अच्छा प्रदर्शन जरूरी है।
कई छात्रों को अंग्रेजी कठिन लगती है और वे इसकी परीक्षा की अच्छे से तैयारी नहीं कर पाते।
आज हम आपको अंग्रेजी की परीक्षा की तैयारी से जुड़े ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनका उपयोग करके आप अच्छे अंक पा सकते हैं।
#1
70 अंक की होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा 70 अंकों की होगी। 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे।
अंग्रेजी की परीक्षा में सबसे ज्यादा 35 अंक के सवाल लिटरेचर सेक्शन से पूछे जाएंगे। इसमें किताब में दिए गए चैप्टर से संबंधित लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न, बहु विकल्पीय प्रश्न और कविताएं पूछी जाएंगी।
परीक्षा में 15 अंक की व्याकरण, 10 अंक का लेखन कौशल, 10 अंक के पैसेज और शब्दावली संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
#2
लिटरेचर सेक्शन पर रखें फोकस
अंग्रेजी की परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लिटरेचर सेक्शन के हैं। इसकी तैयारी के लिए लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर अच्छी तरह याद कर लें।
तय शब्द सीमा में उत्तर लिखने का प्रयास करें। टेंस की जानकारी, कविता के पाठों का सारांश याद है तो अच्छे नंबर मिल सकेंगे।
उत्तर लिखने के लिए शब्दावली याद कर लें। स्पेलिंग्स में गलती नहीं होनी चाहिए। अगर आपका ट्रांसलेशन अच्छा है तो उत्तर लेखन में परेशानी नहीं आएगी।
जानकारी
बहुविकल्पीय प्रश्नों का अच्छे से रिवीजन करें
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इस साल अंग्रेजी की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। 70 अंक के पेपर में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों का अच्छे से रिवीजन करें ताकि परीक्षा में कोई गलती न हो।
#3
शिक्षा विशेषज्ञों की सलाह
शिक्षा विशेषज्ञों की सलाह है कि छात्र व्याकरण के लिए टेन्स को भली-भांति पढ़ लें। भूत, भविष्य और वर्तमान काल के बीच का अंतर और उसमें प्रयोग होने वाली वर्ब की जानकारी जरूरी है।
सेंटेंस बनाते समय डायरेक्ट-इनडायरेक्ट स्पीच का ध्यान रखें। पंक्चुएशन और प्रिपोजिशन का अभ्यास करें। व्याकरण में टेंस और एक्टिव-पैसिव का स्ट्रक्चर टेंस के अनुसार याद कर लें।
पाठों और लेखकों के नाम के साथ महत्वपूर्ण कथनों को याद कर लें।
#4
फॉर्मेट याद करें
अंग्रेजी की परीक्षा में लेखन कौशल से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे। इस भाग में पत्र लेखन, आवेदन लेखन, रिपोर्ट लेखन, लेख लेखन, वर्णनात्मक पैराग्राफ और विश्लेषणात्मक पैराग्राफ होंगे।
इस भाग के उत्तर लेखन में फॉर्मेट का विशेष महत्व है, इसलिए इस भाग में प्रत्येक प्रकार के लेखन का फॉर्मेट याद कर लें। फॉर्मेट गलत होने पर नंबर कट सकते हैं।
फॉर्मेट वाले लेखों को बार-बार लिखकर देखें और टॉपर्स की कॉपियां और सैंपल फॉर्मेट देखकर सुधार करें।
जानकारी
पैसेज को दो बार पढ़ें
पैसेज को सावधानीपूर्वक दो बार पढ़ें। पैसेज पढ़ने के बाद सवाल पढ़ें और फिर दोबारा पैसेज पढ़ें। पैसेज के महत्वपूर्ण वाक्यों और शब्दों को अंडरलाइन कर लें। इस तरह पढ़ने के बाद 80 फीसदी प्रश्नों के उत्तर उस पैसेज में ही सीधे-सीधे मिल जाएंगे।