पंजाब: मैकेनिक की बेटी ने टॉप की कक्षा 12 की परीक्षा, IAS बनना चाहती हैं अर्शदीप
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने मंगलवार को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। इसमें लुधियाना स्थित सुतनतार मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ी अर्शदीप कौर ने 99.40 प्रतिशत अंक लाकर आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है। अर्शदीप के पिता पेशे से बाइक मैकेनिक हैं और उनकी बेटी बड़ी होकर IAS अधिकारी बनना चाहती हैं। आइए जानते हैं कि इस परीक्षा के लिए अर्शदीप ने कैसे पढ़ाई की और भविष्य को लेकर उनके क्या प्लान हैं।
अर्शदीप ने पिता और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
कक्षा 12 की टॉपर अर्शदीप ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि उनकी माता गृहिणी हैं और पिता बाइक मैकेनिक हैं। अर्शदीप के मुताबिक, उनके अलावा उनके परिवार में उनका एक भाई और एक बहन हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने तीनों भाई-बहनों को पढ़ाने में हमेशा साथ दिया और उन्हीं की बदौलत वह आगे बढ़ सकीं। उन्होंने इस परीक्षा में बेहतरीन अंक लाने का श्रेय अपने शिक्षकों को भी दिया।
सबके सोने के बाद पढ़ाई करती थीं अर्शदीप
आर्ट्स स्ट्रीम से टॉप करने वाली अर्शदीप बताती हैं कि उनका सपना संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास करके IAS बनने का है। उनका कहना है कि वह IAS बनकर समाज के लिए काम करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके माता-पिता और भाई-बहन सो जाते थे, तब वह देर रात में पढ़ाई करती थीं क्योंकि इससे पहले पढ़ाई करने में उन्हें समस्या होती थी।
लुधियाना में कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर बनी दर्जी की बेटी
अर्शदीप की तरह लुधियाना में कॉमर्स स्ट्रीम टॉप करने वाली मुस्कान भी एक दर्जी की बेटी हैं। मुस्कान ने आरएस मॉडल स्कूल से पढ़ाई की है और उनके कक्षा 12 में 99.2 प्रतिशत अंक आए हैं। उनके पिता मोहम्मद मुन्ना पेशे एक दर्जी हैं, जबकि उनकी माता फातिमा खान गृहिणी हैं। उन्होंने कहा, "जब आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरीके से समर्पित होते हैं, तब आर्थिक बाधाएं भी आपको उन्हें पूरा करने से नहीं रोक सकती।"
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं मुस्कान
मुस्कान बताती है कि कक्षा 12 की परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने दोस्त से किताबें उधार मांग कर पढ़ाई की। वह प्रतिदिन सभी विषयों को बराबर कम से कम एक या दो घंटे देती थी। उन्होंने कहा कि वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से आयोजित की जाने वाली चाटर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करना चाहती हैं और इसके लिए जल्द ही तैयारी शुरू करेंगी।
कक्षा 12 में 96.96 प्रतिशत छात्र हुए पास
पंजाब बोर्ड के मुताबिक, राज्य में इस बार कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 3,01,700 लाख छात्र शामिल हुए थे जिनमें से 96.96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बता दें कि बोर्ड ने इस बार साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया है। कक्षा 12 की इस बोर्ड परीक्षा में तीन लड़कियों, अर्शदीप कौर, अर्शप्रीत कौर और कुलविंदर कौर, ने 99.40 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।