भरतपुर: वांछित अपराधी ने दोस्त के परिवार पर ही बरसाईं गोलियां, कांस्टेबल समेत 3 की मौत
राजस्थान के भरतपुर में शनिवार रात को हुए तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। यहां शराब पीने के दौरान हुए मामूली से झगड़े को लेकर एक वांछित अपराधी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त के परिवार पर ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में पुलिस में काम करने वाले दोस्त के पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।
24 नवंबर को हुआ था आरोपी और पीड़ित पक्ष में झगड़ा
घटना भरतपुर के कुम्हेर थाना क्षेत्र के सकरोरा गांव की है। राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (RAC) में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत गांव के निवासी गजेंद्र सिंह (52) का बेटा टेनपाल (29) और आरोपी लाखन सिंह (31) दोस्त थे, लेकिन 24 नवंबर को शराब पीने के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। मामले पर एक पंचायत भी हुई जिसमें पंचों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दी, लेकिन लाखन अपने मन में बदले की भावना पालता रहा।
शनिवार रात गजेंद्र के घर जाकर लाखन ने की फायरिंग
पुलिस के अनुसार, बदला लेने के लिए आतुर लाखन ने शनिवार को अपने 10-12 साथियों को गांव बुलाया और रात में गजेंद्र के घर के सामने जाकर गाली-गलौज और फायरिंग करने लगा। फायरिंग की आवाज सुनकर जब गजेंद्र बाहर आए तो लाखन ने उन्हें गोली मार दी। इस बीच पड़ोस से गजेंद्र के दो भाई, समंदर सिंह (58) और ईश्वर सिंह (54), भी मौके पर आ गए और आरोपियों ने उन्हें भी गोली मार दी।
आरोपियों ने टेनपाल और घर की महिलाओं को भी मारी गोली
गोली चलने की आवाज सुनकर टेनपाल भी बाहर आया, जिसके बाद लाखन ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ घर के अंदर घुसा और लाखन की मां और पत्नी पर भी गोलियां बरसा दीं। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लाखन मौके से फरार हो गया। घटना में गजेंद्र और उसके भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं टेनपाल और दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए।
जयपुर रेफर किए गए तीनों घायल
भरतपुर पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही कुम्हेर थानाध्यक्ष थाने की पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। हालात बिगड़ने के बाद घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है।
वांछित अपराधी है लाखन, पहले से ही कई शिकायतें दर्ज
पुलिस की शुरूआत जांच में सामने आया है कि लाखन एक वांछित अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें दर्ज हैं। वारदात के बाद से ही वह और उसका परिवार फरार है और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। अन्य तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत है और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।