CBSE और CISCE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्द होगी जारी, तैयार रहें छात्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) और काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (CISCE) की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्द जारी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये डेटशीट परीक्षा के आयोजन से लगभग 45 दिन पहले जारी कर दी जाएंगी, ताकि छात्र-छात्राओं को सभी विषयों की परीक्षा की स्पष्ट जानकारी मिल सके। 2023 में यह बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से मार्च महीने में संपन्न कराई जा सकती हैं।
CBSE ने दिए थे फरवरी में परीक्षा कराने के संकेत
CBSE ने नए सत्र की बोर्ड परीक्षा फरवरी मध्य में आयोजित करने के संकेत दिए थे, जबकि CISCE की ओर से ऐसा कोई भी संकेत नहीं दिया गया है। हालांकि CISCE ने हाल ही में कक्षा 10 और कक्षा 12 की फाइनल परीक्षा के मॉडल पेपर जरुर जारी किए थे। उम्मीद है कि दोनों बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द ही जारी हो जाएगा। छात्रों को परीक्षाओं की अपडेट के लिए संबंधित बोर्ड की वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए।
इस बार एक ही टर्म में आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं
पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी शिक्षा बोर्ड ने छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए सिलेबस में कटौती और कई चरणों में परीक्षा का आयोजन करने जैसे कई अहम कदम उठाए थे। इसके ही तहत CBSE और CISCE ने दो टर्म में परीक्षाएं कराई थीं। लेकिन हालातों में सुधार होने के बाद इस नियम में बदलाव करते हुए दोनों बोर्ड इस बार एक ही टर्म में परीक्षा का आयोजन करेंगे। इनका शेड्यूल जल्द ही सामने आ सकता है।
डेटशीट जारी होने पर क्या करें?
CBSE और CISCE की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट आने वाले दिनों में जारी होने पर छात्र-छात्राएं संबंधित बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी कक्षा के अनुसार डेटशीट डाउनलोड कर लें। इसके लिए सबसे पहले होम पेज पर जाएं। जहां कक्षा 10 और कक्षा 12 की डेटशीट के लिए अलग-अलग विकल्प होंगे। इन विकल्प पर क्लिक करे PDF फॉर्मेट में डेटशीट डाउनलोड करें। इस डेटशीट को छात्र-छात्राएं आसानी से प्रिंट भी कर सकेंगे।
CISCE के 10वीं के छात्रों को करना होगा 6 विषयों का चयन
CISCE की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कम से कम छह विषयों का चयन करना होगा। समूह-1 से सभी विषय अनिवार्य होंगे, वहीं समूह-2 से कम से कम दो और अधिकतम तीन विषयों का चयन करना होगा। समूह-3 से प्रस्तावित विकल्पों में से एक विषय का चुनाव करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा CBSE के छात्रों के बोर्ड परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पहले जैसी ही होगी।