राजस्थान: मंत्री का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, भाजपा ने की बर्खास्तगी की मांग
क्या है खबर?
राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को एक शख्स के साथ आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो कॉल करते हुए देखा जा सकता है।
भाजपा ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स सालेह मोहम्मद हैं। पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उनसे मोहम्मद को बर्खास्त करने की मांग की है।
वीडियो
वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहा वीडियो करीब एक मिनट का है।
इसमें महिला की ओर से वीडियो कॉल लगाया गया है और कॉल के दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद का नाम और मोबाइल नंबर देखे जा सकते हैं।
कॉल रिसीव होने पर कुछ सेकेंड के लिए मंत्री का चेहरा भी नजर आता है।
वीडियो में महिला अर्द्धनग्न अवस्था में है और आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए नजर आ रही है।
बयान
महिला ने कही बच्ची के खेलने के दौरान गलती से वीडियो बनने की बात
पुलिस ने बताया कि जोधपुर की एक महिला ने मामले में 5 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला ने कहा था कि उसका मोबाइल फोन उसकी बच्ची के पास था और फोन पर गेम खेलते समय गलती से उसका वीडियो बन गया था।
उसने कहा कि वीडियो किसी और को फॉरवर्ड हो गया, जिसके बारे में उसे पता नहीं चला।
महिला ने बताया कि उसे वीडियो वायरल किए जाने की धमकी भी मिली थी।
जानकारी
भाजपा ने की मंत्री की बर्खास्तगी की मांग
राजस्थान भाजपा ने मामले पर कहा, 'अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या वोटबैंक के लालच में छोड़ देंगे?'
परिचय
कौन हैं सालेह मोहम्मद?
सालेह मोहम्मद राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं और जैसलमेर जिले की पोखरण सीट से कांग्रेस विधायक हैं। वह दिवंगत मुस्लिम धर्मगुरु गाजी फकीर के बड़े बेटे हैं।
2013 राजस्थान विधानसभा चुनाव में सालेह मोहम्मद को भाजपा के शैतान सिंह से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2018 चुनाव में वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
जीत के बाद वह जैसलमेर जिले से पहले मंत्री भी बन गए थे।