बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर चाहिए तो अपनाएं ये टिप्स
CBSE, उत्तर प्रदेश बोर्ड और बिहार बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने वाली हैं। इन परीक्षाओं को लेकर लाखों छात्र तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा नजदीक आते ही छात्रों का तनाव बढ़ने लग जाता है। कई छात्रों के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं कि वे कैसे बोर्ड परीक्षा की अच्छे से तैयारी करें और बेहतर अंक पाएं। अगर आप भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर परेशान हैं तो आइए आपको बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के कुछ खास टिप्स बताते हैं।
परीक्षा के दौरान कितनी देर पढ़ाई करें?
बोर्ड परीक्षा के दौरान 12-12 घंटे पढ़ाई न करें। पर्याप्त नींद लें। रात-रात भर जागकर और सुबह जल्दी उठकर अधूरी नींद में पढ़ाई करने से चीज़ें याद नहीं होती और शरीर थक जाता है, इसलिए पांच से सात घंटे ही पढ़ाई करने की कोशिश करें। परीक्षा के दौरान मन विचलित होता है, इसलिए समय-समय पर ब्रेक लें। बेहतर होगा कि पढ़ाई के 25 मिनट के सेशन के बाद पांच मिनट का ब्रेक लें। ब्रेक को लंबा न रखें।
पुराने पेपर से करें प्रैक्टिस
बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को पिछले सालों के पेपर हल करने चाहिए, जिससे परीक्षा के पैटर्न का पता चल जाता है। किसी भी विषय की पढ़ाई करते समय उस विषय के पुराने पेपरों को हल करें। कौन से चैप्टर से सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए हैं, कौन से चैप्टर से कम सवाल पूछे गए हैं, कौन से कॉंसेप्ट संबंधी सवाल हैं, इन सभी का चार्ट बना लें और अच्छे से तैयारी करें।
रिवीजन है सबसे जरुरी
बोर्ड परीक्षा के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कुछ भी नया नहीं पढ़ना है। आपने परीक्षा से पहले जो पढ़ा है, केवल उसका रिवीजन करें। रिवीजन करते समय छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखें और सभी फॉर्मूले, चार्ट और डायग्राम आदि याद कर लें। लिखकर याद करने से ज्यादा से ज्यादा चीजें दिमाग में रहेंगी और परीक्षा के दिन परेशानी नहीं आएगी। सवाल देखते ही उत्तर याद आ जाएगा।
इस तरह करें परफॉर्मेंस एनालिसिस
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय परफॉर्मेंस एनालिसिस (विश्लेषण) करना बहुत ही जरुरी है। इससे आपको पता चलता है कि आप कौन से विषय में कमजोर हैं, पेपर हल करने में आपको कितना समय लग रहा है और कौन से विषय में ज्यादा समस्या आ रही है। कुछ विषय के चैप्टर पढ़ने में आसान होते हैं, लेकिन कुछ के कठिन। ऐसे में आप परफॉर्मेंस एनालिसिस करके सही दिशा में पढ़ाई कर सकते हैं।
सही से लिखें उत्तर
बोर्ड परीक्षा में उत्तर लेखन का काफी महत्व है। कई बार सब कुछ आते हुए भी उत्तर में अच्छे नंबर नहीं मिलते, इसलिए अपने लिखने का तरीका बदलें। उत्तर लिखते समय हैंडराइटिंग पर ध्यान दें। पेपर में किसी प्रकार का चिन्ह न लिखें। उत्तर को हेडिंग और सब-हेडिंग में बांट दें। उत्तर को प्वाइंट्स में लिखें और डायग्राम अच्छे से बनाएं, ताकि पेपर चेक करने वाले को आपका उत्तर समझ आ सके।