JAC: झारखंड बोर्ड ने जारी किए कक्षा 10 और 12 के नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10 और 12 के नतीजे जारी कर दिए हैं। राज्य में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से 25 अप्रैल के बीच किया गया था। कक्षा 10 की परीक्षा में 3,99,920 छात्र शामिल हुए थे, जबकि कक्षा 12 (साइंस स्ट्रीम) की परीक्षा में 64,976 छात्र शामिल हुए थे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
कक्षा 10 में 95.60 प्रतिशत छात्र हुए पास
JAC की तरफ से जारी किए गए परिणाम के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 95.60 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। इनमें लड़कों का पास प्रतिशत 95.71 रहा और लड़कियों का पास प्रतिशत 95.50 रहा। कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 3,99,920 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 3,91,100 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 3,73,892 छात्र पास हुए हैं। 2,25854 छात्र प्रथम श्रेणी, 1,24514 छात्र दूसरी श्रेणी और 23,524 छात्र तीसरी श्रेणी से पास हुए हैं।
कक्षा 12 में 92.19 प्रतिशत छात्र हुए पास
कक्षा 12 की साइंस स्ट्रीम में इस बार कुल 92.19 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इनमें लड़कों का पास प्रतिशत 92.16 रहा और लड़कियों का पास प्रतिशत 92.24 रहा। कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 66,309 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 64,976 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 59,902 छात्र पास हुए। 54,769 छात्र फर्स्ट श्रेणी, 5,117 छात्र दूसरी श्रेणी और 13 छात्र तीसरी श्रेणी से पास हुए हैं।
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
झारखंड के कक्षा 10 और 12 के नतीजे डाउनलोड करन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाएं। अब वेबसाइट के होमपेज पर कक्षा 10 के छात्र JAC 'Matric Result' लिंक और कक्षा 12 के छात्र 'Inter Result' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद छात्र अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
SMS से भी देख सकते हैं कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजे
अगर ऑनलाइन रिजल्ट देखने में दिक्कत आ रही है तो छात्र SMS के माध्यम से कक्षा 10 और 12 के नतीजे देख सकते हैं। कक्षा 10 के नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULT (स्पेस) JAC10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर SMS भेज दें। कक्षा 12 के नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULT (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर SMS भेज दें।