उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की तारीखें जल्द होंगी जारी, अंतिम दिनों में ऐसे करें तैयारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही इन परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी जाएगी। इसकी जानकरी के लिए छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। ऐसे में आइए जानते हैं कि बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिनों में बेहतर तरीके तैयारी कैसे करें, जिससे परीक्षा में आप बेहतर परिणाम हासिल कर पाएं।
कब तक जारी हो सकती हैं तारीखें?
उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाओं में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए राहतभरी खबर यह है कि बोर्ड से सम्बद्ध शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के सत्र 2022-23 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें इस महीने के अंत में जारी की जा सकती है। हालांकि बोर्ड की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में छात्रों को upmsp.gov.in पर नज़र बनाए रखनी होगी।
हर साल लाखों छात्र देते हैं परीक्षा
इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सत्र- 2022-23 के लिए 58,67,329 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इसमें 10वीं के लिए 31,16,458 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि 12वीं के लिए 27,50,871 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। गौरतलब है कि इस वर्ष पंजीकृत छात्रों की संख्या की कुल संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 6.74 लाख अधिक है।
10वीं छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किए मॉडल प्रश्नपत्र
UPMSP ने हाईस्कूल परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए सभी विषयों के मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं। ऐसे में छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से इन मॉडल प्रश्नपत्रों को डाउनलोड कर लेना चाहिए। ये सभी प्रश्नपत्र पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। इनकी मदद से छात्र कड़ा अभ्यास करके अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं। अनुमान है कि इस सत्र की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी।
कैसे डाउनलोड करें मॉडल प्रश्नपत्र?
बोर्ड द्वारा 10वीं के छात्रों के लिए जारी किए मॉडल प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज के बाईं ओर हिंदी में लिखे सेक्शन मॉडल पेपर वाले बटन पर क्लिक करें। जहां मॉडल प्रश्नपत्र की एक नई विंडों खुल जाएगी। इसके बाद छात्र अपनी इच्छा के अनुसार संबंधित विषय के नाम के प्रश्नपत्र वाले लिंक पर क्लिक करके प्रश्नपत्र डाउनलोड करे सकेंगे।
अंतिन दिनों में तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स
इस बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के पास तैयारी के लिए अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है। ऐसे में छात्रों को चाहिए कि वे अधिक से अधिक अभ्यास पर जोर दें। सभी विषयों को बराबर समय देने का प्रयास करें। इसके अलावा गणित जैसे विषयों की अच्छी तैयारी करते समय छात्रों को फॉर्मूले आदि का भी अभ्यास कर लेना होगा। साथ ही उत्तर लिखते समय हैंडराइटिंग का भी ध्यान रखें।