पंजाब: कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, तीन लड़कियों ने किया टॉप
लंबे इंतजार के बाद पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 22 अप्रैल, 2022 से 23 मई, 2022 तक आयोजित की गई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है। राज्य में इस बार कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 3,01,700 लाख छात्र शामिल हुए थे। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे PSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
96.96 प्रतिशत छात्र हुए पास
आज आए नतीजों में कक्षा 12 में 96.96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया है। छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से नतीजे देख सकते हैं। पंजाब में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में तीन लड़कियों, अर्शदीप कौर, अर्शप्रीत कौर और कुलविंदर कौर, ने 99.40 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।
बोर्ड ने 40-40-20 फॉर्मूले पर तैयार किया इस बार का रिजल्ट
बता दें कि इस बार PSEB की तरफ से कक्षा 12 का परिणाम 40-40-20 फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है। टर्म 1 की परीक्षा को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है, वहीं टर्म 2 की परीक्षा को भी 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। आंतरिक मूल्यांकन को 20 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
छात्र सबसे पहले पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं । अब वेबसाइट के होमपेज पर 'पीएसईबी 12वीं परिणाम 2022' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन को दबाएं। अब आपका कक्षा 12 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद अपने नतीजे डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए प्रिंट निकाल लें।
SMS से भी देख सकते हैं कक्षा 12 के नतीजे
जिन छात्रों को रिजल्ट देखने में दिक्कत आ रही है, वे SMS के माध्यम से कक्षा 12 के नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर PSEB 12 टाइप कर स्पेस दें, रोल नंबर लिखें और फिर 5676750 पर भेज दें।