राजस्थान: गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने राजू को उसके घर के पास ही गोली मार दी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। राजू की आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। घटना की एक CCTV फुटेज भी सामने आई है।
देखें घटना की CCTV फुटेज
रोहित गोदारा के खिलाफ कई केस दर्ज
लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य और हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि रोहित गोदारा के खिलाफ राजस्थान के अलग-अलग शहरों में कई धाराओं में हत्या के प्रयास, चोरी और फिरौती समेत अनेक मामले दर्ज हैं। रोहित ने सोशल मीडिया पर लिखी अपनी पोस्ट में कहा कि उसने राजू ठेहट की हत्या करवाकर आनंदपाल सिंह और बलवीर की हत्या का बदला लिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सीकर के पुलिस अधीक्षक (SP) कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर हत्याकांड में चार बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आई है जिनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने एक स्कूल के पास से एक गाड़ी चुराई थी जिसका हत्या के दौरान इस्तेमाल किया गया। रोहित गोदारा के हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने पर पुलिस ने कहा कि इसकी भी जांच करवाई जा रही है।
हत्या के विरोध में बाजार हुआ बंद
ठेहट की हत्या से गुस्साए वीर तेजा सेना के कार्यकर्ताओं ने सीकर बंद करने का ऐलान करते हुए शव लेने से मना कर दिया। बंद के ऐलान पर भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस ने पूरे सीकर जिले में नाकाबंदी कर दी है और झुंझुनू जिले से लगने वाली हरियाणा की सीमाओं को सील कर दिया गया है। हत्या करने वाले बदमाशों की खोज की जा रही है।
काफी समय से बनाई जा रही थी हत्या की योजना
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की रिपोर्ट के मुताबिक, राजू ठेहट की हत्या की प्लानिंग काफी लंबे समय से चल रही थी। राजू ने कथित तौर पर एक बार आनंदपाल पर हमला करवाया था जिसमें वो बच गया था। पुलिस एनकाउंटर में आनंदपाल की मौत के बाद उसकी कथित गर्लफ्रेंड अनुराधा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग और काला जठेड़ी गैंग के साथ मिलकर राजू ठेहट की हत्या की योजना बनाई थी।