UGC NET की तैयारी के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, पहले प्रयास में मिलेगी सफलता
क्या है खबर?
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की दिसंबर, 2021 और जून, 2022 चरण की परीक्षाओं का आयोजन तीन चरण में किया जा रहा है।
पहले चरण की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा सितंबर से अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी।
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको इस परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए नीचे बताई गईं टिप्स को अपनाना चाहिए।
UGC NET
UGC NET क्या है?
UGC NET एक कंप्यूटर आधारिक परीक्षा है जिसका आयोजन विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और PhD करने के लिए जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) देने के लिए किया जाता है।
यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और ये परीक्षा 81 विषयों में आयोजित की जाती है।
UGC NET में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
पेपर
UGC NET में कितने पेपर होते हैं?
UGC NET में दो पेपर होते हैं।
पहले पेपर में छात्रों की शिक्षण और अनुसंधान की क्षमता को आंका जाता है, जबकि दूसरा पेपर छात्रों के विषय के चुनाव पर आधारित होता है। यह वही विषय होता है जिसमें उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की हुई होती है।
उम्मीदवारों को UGC NET की तैयारी करते हुए इन दोनों ही पेपर को ध्यान में रखना चाहिए।
रिवीजन
रिवीजन पर करें फोकस
चूंकि अब परीक्षा के लिए कम समय बचा है, इसलिए अब तक आपने जितना भी पढ़ा है, उसका रिवीजन करना शुरू कर दें।
शुरू से लेकर आखिर तक हर चैप्टर और उसमें दिए गए टॉपिक का रिवीजन करें।
बेहतर होगा कि आप एक रणनीति बना लें कि एक दिन में आपको कितने चैप्टर और कितने टॉपिक का रिवीजन करना है।
अगर आपका रिवीजन अच्छा होगा तो आपको परीक्षा के समय सारे टॉपिक याद रहेंगे।
टाइम मैनेजमेंट
UGC NET की तैयारी में टाइम मैनेजमेंट है जरूरी
परीक्षा की तैयारी की एक अच्छी रणनीति के सबसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं में टाइम मैनेजमेंट का एक प्रमुख स्थान है।
छात्रों को UGC NET के पूरे सिलेबस को प्राथमिकता के साथ तैयार करना चाहिए और फिर इसके बाद कमजोर और मजबूत टॉपिक के आधार पर टाइम को मैनेज करना चाहिए।
ऐसे टॉपिक जिन पर आपकी पकड़ कमजोर हो, उन पर आपको अधिक समय निकालकर अलग से ध्यान देना चाहिए।
मॉक टेस्ट
मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्न पत्र से अभ्यास जरूरी
उम्मीदवारों को आधिकारिक UGC NET मॉक टेस्ट से परीक्षा की तैयारी करने में बहुत सहायता मिल सकती है।
मॉक टेस्ट उम्मीदवारों को उनकी तैयारी के स्तर का पता लगाने और परीक्षा का दबाव सहने में सहायता करते हैं। आप इस टेस्ट में प्राप्त अंकों की मदद से स्वयं का मूल्यांकन कर सकते हैं।
इसके अलावा छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे UGC NET के पिछले तीन वर्ष के प्रश्न पत्रों को भी जरूर हल करें।
तनाव
तनाव कम करने पर दें ध्यान
छात्रों को परीक्षा की तैयारी के दौरान अपना तनाव कम करने पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
प्रतियोगी परीक्षाओं में मानसिक तनाव एक बहुत बड़ा गेम-चेंजर है, इसलिए तनाव कम करने की योजना बनाना बहुत जरूरी है।
छात्र को अपने मन और शरीर को तरोताजा करने के लिए दिन में कम से कम आधा घंटा योग करना चाहिए या कोई खेल खेलना चाहिए।
इसके साथ ही स्वस्थ आहार का सेवन करना भी बहुत महत्वपूर्ण है।