RBI ग्रेड B के लिए ऐसे करें इंटरव्यू की तैयारी, बढ़ जाएगी सफल होने की संभावना
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ग्रेड B परीक्षा में इंटरव्यू मुख्य चरण में से एक है। परीक्षा पास कर नौकरी हासिल करने के लिए इंटरव्यू में अच्छे अंक लाना बेहद जरूरी है। इंटरव्यू की तैयारी करना इस परीक्षा का सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण हिस्सा माना जाता है। इसका कारण है कि इंटरव्यू के लिए कोई तय पाठ्यक्रम नहीं है। ऐसे में इसकी तैयारी के लिए अच्छी रणनीति की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं इंटरव्यू की तैयारी की टिप्स।
बैंकिंग विषयों पर बढ़ाएं अपनी समझ
RBI ग्रेड B के इंटरव्यू की तैयारी के लिए बैंकिंग विषयों पर अपनी समझ बढ़ाने का प्रयास करें। अर्थव्यवस्था और वित्त का ज्ञान बढ़ाने वाली किताबों का अध्ययन करें। इसके अलावा, भारत में बैंकिंग प्रणाली, प्रबंधन, बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में सुधार, बैंकिंग क्षेत्र के जोखिम, प्राथमिक और माध्यमिक बाजार, बैंकिंग वृद्धि और विकास, मौद्रिक नीति, बैलेंस ऑफ पेमेंट, वित्तीय संकट, वित्त के वैकल्पिक स्त्रोत, राजकोषीय नीति की मूल अवधारणाओं को भी अच्छी तरह से याद कर लें।
करेंट अफेयर्स को कवर करें
इंटरव्यू में पास होने के लिए आपको बैंकिंग क्षेत्र में चल रही प्रमुख हलचलों की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। करेंट अफेयर्स कवर करने के लिए प्रतिदिन अखबार पढें। इसके लिए बिजनेस स्टैंडर्ड, द इकोनॉमिक टाइम्स जैसे अखबारों की मदद ली जा सकती है। व्यापार समाचार चैनल, व्यवसाय, अर्थव्यवस्था और बैंकिंग से संबंधित वीडियो भी देखें। ICRA, RBI की वार्षिक रिपोर्ट पर नजर रखें। नवीनतम और महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी के लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट भी चेक करते रहें।
व्यक्तिगत सवालों का जबाव अच्छे से तैयार करें
कई बार इंटरव्यू में छोटी-छोटी गलतियों से नंबर कट जाते हैं। छोटी से छोटी बैंकिंग शब्दावलियों को याद कर लें। उदाहरण के लिए NEFT, IMPS, रेपो रेट, ब्याज दरों की फुल फॉर्म याद होनी चाहिए। व्यक्तिगत सवालों के जबाव अच्छे से तैयार करें। इनमें अपने बारे में जानकारी, अपने शहर का इतिहास और महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी, लीडरशिप का अनुभव, रोल मॉडल कौन है, बैंकिंग क्षेत्र में आने का लक्ष्य, सरकारी नौकरी क्यों चुनना चाहते हैं, जैसे सवाल शामिल हैं।
कम्युनिकेशन स्किल और बॉडी लैंग्वेज सुधारें
इंटरव्यू की तैयारी के दौरान अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स सुधारने पर काम करें। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहने का अभ्यास करें। अपनी आवाज और बोलने के तरीके पर ध्यान दें। चेहरे पर संतुलित भाव रखें। इंटरव्यू के दौरान कैसे बैठेंगे, क्या पहनेंगे, इन सब की पहले से तैयारी कर लें। बातचीत को प्रभावी बनाने के लिए बॉडी लैंग्वेज में सुधार करें। आई कॉन्टैक्ट और हाथों के मूवमेंट के साथ बातचीत का अभ्यास करें।