UPSC की मुख्य परीक्षा की तैयारी करते समय ध्यान रखें ये बातें, मिलेगा लाभ
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में मुख्य परीक्षा एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
इसमें सामान्य अध्ययन के 4, वैकल्पिक विषय के 2, अंग्रेजी, हिंदी और निबंध 1-1 पेपर सहित कुल 9 पेपर होते हैं।
अंतिम परिणाम में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंक जोड़े जाते हैं। ऐसे में मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक लाना जरूरी है।
अगर आप मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
योजना
सही योजना बनाना है जरूरी
मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम काफी ज्यादा बड़ा होता है और उसे पूरा करने में काफी समय भी लगता है।
याद रखें UPSC की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम को अलग-अलग नहीं बांंटा जा सकता है। ऐसे में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारी साथ-साथ करें।
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 3-4 महीने ही मिलते हैं।
इतने कम समय में तैयारी करना संभव नहीं है। ऐसे में दैनिक, साप्ताहिक और मासिक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें।
लेखन
उत्तर लेखन का अभ्यास करें
UPSC की मुख्य परीक्षा में उत्तर लेखन सबसे ज्यादा जरूरी है।
परीक्षा में 150 से 300 शब्दों में प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं। ऐसे में प्रतिदिन कम से कम 1 घंटे का समय उत्तर लेखन में दें।
आप दिन में जो भी पढ़ें, उसे दिन के अंतर में अपने शब्दों में सारांशित करें।
शुरुआत में उत्तर लिखने में कठिनाई आएगी, लेकिन लगातार अभ्यास आपको परिपूर्ण बनाएगा। अपने उत्तर को वरिष्ठों से चेक जरूर कराएं और सुधार करें।
निबंध
निबंध पर दे विशेष ध्यान
UPSC की मुख्य परीक्षा में निबंध का पेपर 250 अंक का होता है।
इसमें 125-125 अंक के दो खंड होते हैं। इसमें 1,000 से 1,200 शब्दों का निबंध लिखना होता है।
निबंध के कोई निर्धारित टॉपिक नहीं है। ऐसे में आपको सामान्य उद्धरण और प्रशासन संबंधी टॉपिकों को पढ़ना होगा।
निबंध लेखन का अभ्यास करें और निबंध लिखने की समझ विकसित करें।
महत्वपूर्ण विचारों, मूल्यों, दृष्टिकोण, योग्यता संबंधी विशेषताओं पर ध्यान दें। लेखनी के साथ वर्तनी पर भी ध्यान दें।
करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स को न करें नजरअंदाज
करेंट अफेयर्स मुख्य परीक्षा की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सामान्य अध्ययन के पेपर में अधिकतर सवाल करेंट अफेयर्स से जोड़कर पूछे जाते हैं।
उम्मीदवार को हमेशा सभी महत्वपूर्ण और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से अवगत रहना चाहिए।
मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए योजना, कुरूक्षेत्र मैगजीन का उपयोग कर सकते हैं।
प्रतिदिन द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस जैसे अखबार पढ़ें और महत्वपूर्ण जानकारियों के संक्षिप्त नोट्स तैयार कर लें।
दैनिक समाचार विश्लेषण के वीडियो भी देखे जा सकते हैं।
प्रश्नपत्र
टेस्ट सीरीज ज्वाइन करें
मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज जरूर ज्वाइन करें। यहां आपको सही मार्गदर्शन मिलेगा और उत्तर लेखन का अभ्यास भी हो सकेगा।
तैयारी के दौरान पिछले साल के प्रश्नपत्रों का भी विश्लेषण करते रहें। इससे परीक्षा पैटर्न और दोहराएं जाने वाले सवालों से परिचित होंगे।
मुख्य परीक्षा में उत्तर लिखने का सही तरीका सीखने के लिए सैंपल कॉपियां देखें। नियमित रूप से मुख्य परीक्षा के मॉक टेस्ट को हल करने का अभ्यास करें।