LOADING...
UPSC ESE: इंजीनियरिंग सर्विसेज की मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UPSC ने ESE की मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 जून को कराया था

UPSC ESE: इंजीनियरिंग सर्विसेज की मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Aug 04, 2022
02:36 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज (मुख्य) परीक्षा (ESE) के नतीजे बुधवार यानी 3 अगस्त को जारी कर दिए। आयोग ने मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 जून को दो पालियों में देश के 24 शहरों में बने परीक्षा केंद्रों पर किया था। जो उम्मीदवार इस इंजीनियरिंग सर्विसेज की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।

परिणाम

अंतिम परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी देख सकेंगे अंक पत्र

UPSC ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि लिखित भाग के परिणाम के आधार पर इंटरव्यू के लिए उम्‍मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। आयोग ने कहा कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं, उनके अंक पत्र अंतिम परिणाम जारी होने के बाद (इंटरव्यू के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और ये अंक पत्र वेबसाइट पर 30 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।

विस्तृत आवेदन प्रपत्र

17 अगस्त तक भरें विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2022 की नियमावली के अनुसार, मुख्य परीक्षा में पास घोषित किए गए उम्‍मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (DAF) को अनिवार्य रूप से भरना होगा। DAF 5 अगस्त से लेकर 17 अगस्त को शाम 6:00 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध रहेगा। DAF भरने और उसे आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्‍वपूर्ण निर्देश जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्‍ध कराए जाएंगे

जानकारी

इंटरव्यू का टाइम-टेबल जल्द होगा जारी

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंटरव्यू के टाइम-टेबल के बारे में उम्मीदवारों को जल्द ही सूचित किया जाएगा। इंटरव्यू की सही तारीख की सूचना उम्मीदवारों को ई-कॉल लेटर के माध्यम से दी जाएगी।

भर्ती

IES के 247 पदों पर की जाएगी भर्ती

UPSC ने ESE के लिए 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था और इसके तहत इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (IES) के 247 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से 12 अक्टूबर, 2021 तक चली थी। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी, 2022 को किया गया और इसके नतीजे 30 मार्च, 2022 को घोषित किए गए थे। फिर 26 जून को ESE मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ था।

नतीजे

ऐसे डाउनलोड करें नतीजे

इंजीनियरिंग सर्विसेज (मुख्य) परीक्षा के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन के लिंक पर जाएं। अब यहां 'इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें। अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।