कॉलेज एडमिशन के लिए इंटरव्यू के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, मजबूत होगी दावेदारी
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और अन्य बोर्ड की तरफ से कक्षा 12 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। अब समय है ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन लेने का। आपको जहां एक तरफ नए कॉलेज में पढ़ाई करने की उत्सुकता होगी, वहीं दूसरी तरफ एडमिशन से पहले होने वाले इंटरव्यू की भी चिंता होगी। सफलता के लिए इस इंटरव्यू के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा, आइए आपको बताते हैं।
इंटरव्यू के दौरान अपनी वेशभूषा पर दें ध्यान
अंग्रेजी की कहावत 'फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन' (किसी के ऊपर आपका पहला प्रभाव ही आखिरी प्रभाव होता है) आपने जरूर सुनी होगी। इंटरव्यू के दौरान यह कहावत बिल्कुल सही मायनों में लागू होती है। आपको यह बात जरूर ध्यान रखनी है कि इंटरव्यू के समय आपके बाल सही तरीके से बने हों और नाखून कटे हों। इसके अलावा आपको अपने कपड़ों पर भी ध्यान देना होगा। इंटरव्यू के लिए फॉर्मल कपड़े पहनना बेहतर होता है।
इन प्रश्नों के उत्तर पहले से कर लें तैयार
एडमिशन के दौरान इंटरव्यू में कई ऐसे प्रश्न होते हैं जो लगभग सभी से पूछे जाते हैं, जैसे कि आप अपने बारे में बताएं, आपकी अच्छाईयां और बुराईयां क्या-क्या हैं, भविष्य में क्या करने या क्या बनने का प्लान है, आपको खाली समय में क्या करना पसंद हैं आदि। इसके अलावा सामान्य ज्ञान और कॉलेज के बारे में भी पूछा जाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप इन प्रश्नों के उत्तर पहले से ही तैयार रखें।
इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास दिखाना जरूरी
इंटरव्यू के दौरान आपका हावभाव बहुत मायने रखता है, इसलिए इंटरव्यू के शुरू होने से अंत तक आपमें आत्मविश्वास की कमी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपकी तरफ से दिए गए हर उत्तर के दौरान आपको बहुत ही बारीकी से देखता है, इसलिए इस दौरान आपको बिल्कुल घबराना नहीं चाहिए। ध्यान रखें कि उत्तर देने के दौरान आप बीच-बीच में रूकने की बजाय एक फ्लो में अपनी बात कहें और आंख से आंख मिलाकर बात करें।
इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों के इस प्रकार दें उत्तर
इंटरव्यू के दौरान आपसे जो भी प्रश्न पूछे जाएं, आपको उनके उत्तर हमेशा इस प्रकार देने है जिससे लगे कि आपने उन्हें रटा नहीं था। उत्तर देने से पहले आप जवाब को मन में तैयार कर लें, इससे आप उत्तर देने में बीच-बीच में अटकेंगे नहीं और आत्मविश्वास भी बना रहेगा। इसके अलावा किसी उत्तर का जवाब 'हां' या 'ना' में देने की बजाय उसे वाक्यों में बयां करें।
इंटरव्यू के अंत में आप खुद पूछ सकते हैं ये प्रश्न
इंटरव्यू के अंत में आपसे यह जरूर पूछा जाएगा कि आपके मन में अगर कोई प्रश्न हैं तो वह पूछें। इस दौरान आपको कुछ प्रश्न जरूर पूछने चाहिए ताकि इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को यह लगे कि आप कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए वाकई में इच्छुक हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आप किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप उस विभाग के शिक्षकों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।