HR इंटरव्यू में इन सवालों के लिए रहें तैयार, बढ़ेगी सफल होने की संभावना
नौकरी के लिए इंटरव्यू देने से पहले आपके मन में कई तरह के ख्याल आते होंगे। आप यह जरूर सोचते होंगे कि मानव संसाधन (HR) से आप कितनी सैलरी की मांग करेंगे, नोटिस पीरियड के बारे में क्या बताएंगे और ऐसे ही अन्य कई सवाल भी आपके मन में आते होंगे। बेहतर परिणाम के लिए HR इंटरव्यू के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए आपको ऐसी ही कुछ बातें बताते हैं।
HR की तरफ से पहला प्रश्न क्या पूछा जाता है?
अक्सर HR की तरफ से सबसे पहला प्रश्न 'आप अपने बारे में कुछ बताएं' पूछा जाता है। इसका उत्तर देते समय आप हमेशा अपना एक संक्षिप्त और स्पष्ट परिचय दें। इस दौरान आप कोशिश करें कि HR को वही बातें अधिक बताएं जो आपके रिज्यूमे में न लिखी हों। इसके साथ ही इस बात पर जरूर ध्यान दें कि HR के हर प्रश्न का उत्तर पूरे आत्मविश्वास के साथ देना है।
दूसरा प्रश्न हो सकता है करियर से संबंधित
एक फ्रेशर उम्मीदवार से HR दूसरे प्रश्न के तौर पर यह पूछ सकता है कि उसने इसी नौकरी के लिए क्यों आवेदन किया या इसी क्षेत्र में काम करने का निर्णय क्यों किया। आपके इस प्रश्न के उत्तर से कंपनी यह पता लगाने का प्रयास करती है क्या वे जिस उम्मीदवार को नौकरी पर रखने जा रहे हैं, उसमें इस क्षेत्र में काम करने के लिए वाकई दिलचस्पी है या नहीं।
आपकी हॉबी के बारे में पूछा जा सकता है प्रश्न
इसके बाद HR आपसे आपकी हॉबी यानी आपकी पसंद-नापसंद के बारे में जानकारी लेना चाहेगा। इस प्रश्न के माध्यम से कंपनी आपकी पर्सनैलिटी का पता लगाने की कोशिश करती है। इससे उन्हें यह निर्णय लेने में आसानी होती है कि आप उनकी कंपनी के काम में फिट बैठेंगे या नहीं। उम्मीदवार अपनी हॉबी के बारे में बताते समय यह ध्यान रखें कि वह जिस भी हॉबी के बारे में बात कर रहे हों, उसके बारे में उन्हें जानकारी जरूर हो।
आपकी ड्रीम जॉब क्या है?
'आपकी ड्रीम जॉब क्या है?' यह प्रश्न अमूमन HR राउंड में पूछ लिया जाता है। इससे कंपनी यह पता लगाने की कोशिश करती है कि भविष्य में आपके क्या प्लान हैं। इस प्रश्न का उत्तर देते समय उम्मीदवार को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह अपने भविष्य के प्लान के बारे में कुछ ऐसी बातें बताए जो उसके करियर से संबंधित हों क्योंकि इससे कंपनी को यह लगेगा कि आप संबंधित क्षेत्र में काम करने को लेकर गंभीर हैं।
आपकी ताकत और वर्क प्रेशर से जुड़े प्रश्न हो सकते हैं निर्णायक
कुछ प्रश्नों के बाद आपकी ताकत, काम और वर्क प्रेशर से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। यह प्रश्न कुछ ऐसे होते हैं कि आपके इंटरव्यू के लिए सबसे निर्णायक हो सकते हैं। अपनी ताकत से संबंधित प्रश्न का उत्तर देते समय आप यह कह सकते हैं कि काम के समय कुछ प्रेशर जरूरी होता है क्योंकि इससे आप खुद को चुनौती देते हुए बेहतर से बेहतर काम करने के लिए आगे बढ़ते रहते हैं।