राजस्थान बोर्ड: 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से होंगी शुरू, जानिए तैयारी के टिप्स
क्या है खबर?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा मंडल (RBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं।
10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी और 12 अप्रैल को समाप्त होंगी।
इस साल 10वीं की परीक्षा में 10,68,383 छात्र शामिल होंगे।
परीक्षा से संबंधित जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है।
परीक्षा टाइमटेबल
पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की
10वीं की पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की होगी। इसके बाद 21 मार्च को हिंदी और 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
29 मार्च को विज्ञान, 3 अप्रैल को गणित और 8 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, सिंधी) की परीक्षा होगी।
11 अप्रैल को व्यवसायिक विषय (ऑटोमोटिव/सौंदर्य और स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी/ट्यूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी/निजी सुरक्षा/परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा/टेलीकॉम/बैंकिंग फाईनेशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस/कंस्ट्रक्शन/फूड प्रोसेसिंग/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर) की परीक्षा होगी।
परीक्षा केंद्र
बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए इतने केंद्र
राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए पूरे राज्य में 6,081 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं।
इनमें 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 24 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रुप में चयनित किए गए हैं।
राज्य के दौसा, करौली, सीकर, नागौर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, धौलपुर और भरतपुर जिले में विशेष निगरानी रखी जाएगी।
इन जिलों के सभी केंद्रों में गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
परीक्षा
समय-सारणी बनाकर करें पढ़ाई
10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है। ऐसे में सभी छात्र समय-सारिणी बनाकर पढ़ाई करना शुरू कर दें।
छात्र पढ़ाई शुरू करने से पहले हर विषय का पाठ्यक्रम देख लें और मार्किंग सिस्टम समझ लें।
प्रत्येक विषय को पढ़ने के लिए समय निर्धारित कर लें। लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें।
एक दिन में कम से कम 2 विषयों को पढें, इससे सभी विषयों के पाठ्यक्रम जल्द पूरा कर सकेंगे।
टॉपिक
कठिनाई के हिसाब से बांटे विषय
हर विषय में कुछ कठिन टॉपिक होते हैं और कुछ सरल। ऐसे में छात्र विषयों को कठिनाई के अनुसार बांट लें।
कठिन टॉपिक्स की लिस्ट बना लें और इन्हें पढ़ने के लिए ज्यादा समय दें।
कठिन टॉपिक्स को पढ़ने के दौरान कठिनाई आने पर शिक्षकों और सहपाठियों को मदद लें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर कठिन टॉपिक्स परीक्षा में कम अंक के आएंगे तो इनमें ज्यादा दिमाग न उलझाएं।
उत्तर लेखन
उत्तर लेखन का अभ्यास करें
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तर लेखन का विशेष महत्व होता है, इसलिए छात्र प्रतिदिन उत्तर लेखन का अभ्यास करें।
उत्तर लेखन का अभ्यास करते समय राइटिंग और स्पीड का ध्यान रखें। परीक्षा में लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आते हैं।
ऐसे प्रश्नों को निर्धारित शब्द सीमा में ही लिखने का प्रयास करें, उत्तर को बेवजह लंबा न खींचे।
उत्तर लेखन के दौरान महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को अंडरलाइन करें। टॉपर्स की कॉपियां देखकर उत्तर लेखन में सुधार कर सकते हैं।