Page Loader
UGC NET: समाजशास्त्र के विद्यार्थी कैसे करें परीक्षा की तैयारी?
UGC NET समाजशास्त्र विषय की तैयारी (तस्वीरः पिक्साबे)

UGC NET: समाजशास्त्र के विद्यार्थी कैसे करें परीक्षा की तैयारी?

लेखन राशि
Mar 16, 2023
03:17 pm

क्या है खबर?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को कई विषयों से दे सकते हैं। परीक्षा में बहुत सारे स्नातकोत्तर विषयों का विकल्प मौजूद है। कई छात्र समाजशास्त्र विषय से परीक्षा देते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पहले प्रयास में परीक्षा को पास करना चाहते हैं। यहां हम समाजशास्त्र विषय से UGC NET की तैयारी की टिप्स बता रहे हैं, जिनसे छात्रों को इस खंड में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

परीक्षा पैटर्न

पाठ्यक्रम समझना है जरूरी

UGC NET समाजशास्त्र के पाठ्यक्रम को अलग-अलग खंडों में बांटा गया है। इसमें पहले खंड में समाजशास्त्र की प्रकृति, बेसिक कॉन्सेप्ट, सामाजिक ग्रुप, सामाजिक संरचना, शादी, शिक्षा, परिवार, धर्म, अर्थशास्त्र, सामाजिक परिवर्तन, समाजीकरण, सामाजिक स्तरीकरण से संबंधित टॉपिक पढ़ना होंगे। दूसरे खंड में कार्लमाक्स, नाडेल समेत अलग-अलग विचारकों के विचार हैं। तीसरे खंड में सामाजिक घटनाएं, केस स्टडी, सामाजिक समस्याएं जैसे गरीबी, जाति, उद्योग और समाज, सामाजिक विकास से संबंधित टॉपिक पढ़ना होंगे।

समय रेखा

समयरेखा बनाएं

उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी पहले से शुरू कर देना चाहिए। अगर आपने अभी समाजशास्त्र से मास्टर्स की पढ़ाई की है तो परीक्षा की तैयारी में कम समय लगेगा, लेकिन अगर आपको डिग्री हासिल किए समय हो गया है तो पूरे पाठ्यक्रम को शुरुआत से कवर करना होगा इसलिए जल्दी तैयारी शुरू कर दें। तैयारी के दौरान प्रतिदिन कम से कम 5 घंटे पढ़ाई करें। पढ़ाई के दौरान कठिन विषयों पर ज्यादा ध्यान दें। सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पढ़ाई करें।

मूल अवधारणा

मूल अवधारणों को तैयार करें

समाजशास्त्र से UGC NET की परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों को विषय की बुनियादी अवधारणाओं के बारे में स्पष्ट जानकारी होना चाहिए। कई बार उम्मीदवार किताबों से पढ़ते हैं, लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आता। ऐसे में आप समाजशास्त्र के कोचिंग नोट्स या विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं। उम्मीदवार पाठ्यक्रम के अनुरुप की पुस्तकों का चयन करें। ऐसी किताबों को चुनें जो सरल भाषा में बेहतर ढंग से समाजशास्त्र की मूल अवधारणाओं को बताती हों।

संशोधन

जानकारी संशोधित करें, नोट्स बनाएं

परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन और जानकारियां याद रखने के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर संशोधन करना चाहिए। खास तौर पर उन अवधारणाओं को संशोधित करें जो आप नियमित रूप से पढ़ते हैं। जो चीज़े आपको याद होती जा रही हैं, उनकी जानकारी संशोधित करें। जो भी टॉपिक पढ़ रहे हैं, उसके नोट्स जरूर बनाएं। प्रमुख परिभाषाओं और सामाजिक विचारों को नोट्स में लिखें। नोट्स बनाकर बार-बार रिवीजन करने से ही आप समाजशास्त्र की महत्वपूर्ण परिभाषाओं को याद कर पाएंगे।

समय प्रबंधन

समय प्रबंधन पर काम करें

UGC NET के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अब उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा भी देनी होगी। इसमें लघु और दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए समय प्रबंधन बेहद जरूरी है। उम्मीदवारों को परीक्षा में सभी प्रश्नों को पढ़ने और हल करने की गति बढ़ाने के लिए बार-बार मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए। उम्मीदवार पिछले साल के पेपरों को हल करें। हर साल कुछ निश्चित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, इनका अभ्यास करें।