अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा शुरू, जानिए परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा आज 17 अप्रैल से शुरू हो गई है। लिखित परीक्षा 26 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन 3 पालियों में हो रहा है। पहली पाली की परीक्षा 8:30 बजे, दूसरे पाली की परीक्षा 11:30 बजे और तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे होगी। भारतीय सेना ने भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसके बाद पहली बार शारीरिक परीक्षण से पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
375 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही परीक्षा
अग्निवीर के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के अलग-अलग राज्यों में हो रहा है। परीक्षा के लिए देशभर के 176 स्थान पर 375 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उत्तर पूर्व क्षेत्र के 7 राज्यों के 14 शहरों में 26 केंद्र बने हैं। इस परीक्षा में देशभर से लाखों छात्र शामिल हो रहे हैं। इसको लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। उम्मीदवारों को जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।
लिखित परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग
अग्निवीरों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में 100 अंक के 50 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित और रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे। टेक्निकल पदों की परीक्षा में सामान्य ज्ञान, फिजिक्स, गणित और केमिस्ट्री के सवाल होंगे।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी गाइडलाइन
परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों के लिए खास गाइडलाइन जारी की गई है। उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित हैं। सभी अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य है। उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
लिखित परीक्षा के बाद होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
अग्निवीर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 3 चरणों में होगी। पहले चरण में 17 से 26 अप्रैल तक कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य और शारीरिक मापन परीक्षण के लिए सेना भर्ती रैलियों के लिए बुलाया जाएगा। तीसरे चरण में उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद तीनों चरण में चयनित उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम की सूची घोषित की जाएगी।