NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत भारतीय सेना में बनें अधिकारी, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत 53वें कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
नोटिस के अनुसार, NCC का 'C' सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाकर करना होगा।
योग्यता
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत भर्ती होने के लिए उम्मीदवार के पास NCC 'C' सर्टिफिकेट होना चाहिए और इसमें उसका ग्रेड कम से कम B होना जरूरी है।
इस भर्ती में 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
NCC सर्विस वाले उम्मीदवारों के लिए NCC सीनियर डिवीजन में दो से तीन साल का अनुभव अनिवार्य किया गया है।
आयु
आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के आवेदकों की उम्र 19 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 2 जनवरी 1998 से पहले और 1 जनवरी, 2004 के बाद पैदा न हुआ हो।
बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 के आधार पर की जाएगी। सेना के मुताबिक, भर्ती के दौरान उम्मीदवार के कक्षा 10 के प्रमाण पत्र को आधार मानते हुए उसकी जन्म तिथि की जांच होगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इस स्कीम के तहत भारतीय सेना में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदनों की शॉर्टिलिस्टिंग होगी। इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को सर्विस सलेक्शन बोर्ड (SSB) के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
पहले चरण के इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में बुलाया जाएगा। दूसरे चरण में सफल और मेडिकल रूप से फिट पाए गए उम्मीदवारों को SSC सेंटर में कोर्स के लिए भेजा जाएगा।
वेतन
चयन होने के बाद उम्मीदवार को किस पद पर कितना वेतन मिलेगा?
लेफ्टिनेंट (लेवल-10): 56,100-1,77,500 रूपये मासिक
कप्तान (लेवल-10 B): 61,300-1,93,900 रूपये
मेजर (लेवल-11): 69,400-2,07,200 रूपये
लेफ्टिनेंट कर्नल (लेवल-12 A): 1,21,200-2,12,400 रूपये
कर्नल (लेवल-13): 1,30,600-2,15,900 रूपये
ब्रिगेडियर (लेवल-13 A): 1,39,600-2,17,600 रूपये
मेजर जनरल (लेवल-14): 1,44,200-2,18,200 रूपये
लेफ्टिनेंट जनरल HG (लेवल-15): 1,82,200-2,24,100 रूपये
लेफ्टिनेंट जनरल HG (लेवल-16): 2,05,400-2,24,400 रूपये
VCOAS, सेना कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) (लेवल-17): 2,25,000 रूपये (फिक्स्ड)
COAS (लेवल 18): 2,50,000 रूपये (फिक्स्ड)
सैन्य सेवा वेतन (MSP): लेफ्टिनेंट से लेकर ब्रिगेडियर तक के अधिकारियों का MSP 15,500 रूपये प्रतिमाह निर्धारित है।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
अब 'officer entry appln/Login' पर क्लिक करें।
इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें।
आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए जरूरी जानकारी दर्ज करें।
अब सबमिट पर क्लिक करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।