क्या है UPSC CDS? जानिए परीक्षा का पैटर्न और तैयारी के टिप्स
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करता है। इन्हीं में से एक परीक्षा है कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (CDS)। UPSC भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) और अधिकारियों के प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में प्रवेश के लिए साल में 2 बार CDS परीक्षा का आयोजन करता है। अगर आप भी CDS परीक्षा देना चाहते हैं तो यहां जानिए परीक्षा का पैटर्न और तैयारी के टिप्स।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
IMA, INA और AFA तीनों के लिए परीक्षा पैटर्न समान है। इन परीक्षा में तीन सेक्शन हैं, जबकि OTA में 2 सेक्शन हैं। IMA, INA और AFA की लिखित परीक्षा में 3 पेपर होते हैं, इनमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्राथमिक गणित का पेपर होता है। इन विभागों के लिए कुल 6 घंटे परीक्षा होती है। प्रत्येक विषय की परीक्षा 2 घंटे आंवटित किए गए हैं। OTA की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी का पेपर होता है।
कितने अंक की होती है परीक्षा?
IMA, INA, AFA और OTA के हर सेक्शन की परीक्षा 100 अंक की होती है। इस तरह सामान्य ज्ञान के 100 अंक, अंग्रेजी के 100 अंक और गणित के 100 अंक हैं। IMA, INA और AFA को कुल 300 अंक आवंटित किए गए हैं, जबकि OTA के 200 अंक है। प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक और गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाता है। 1 से अधिक विकल्पों को चिन्हित करने वाले उम्मीदवारों को गलत माना जाता है।
साक्षात्कार में क्या होता है?
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार प्रक्रिया में 2 चरण होते हैं। पहले चरण में ऑफिसर इंटेलिजेंसी रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन डिस्क्रिपशन टेस्ट शामिल हैं। दूसरे चरण में साक्षात्कार समूह परीक्षण अधिकारी कार्य, साइकोलॉजी टेस्ट और कॉन्फ्रेंस शामिल हैं। साक्षात्कार की प्रक्रिया लगभग 5 दिनों तक चलती है। प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को 5वें दिन के बाद चयनित कर लिया जाता है और पद के अनुरूप पोस्टिंग दी जाती है।
तैयारी शुरू करने से पहले जानें पाठ्यक्रम
UPSC CDS परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले हर विषय का पाठ्यक्रम समझ लें। सामान्य ज्ञान की परीक्षा में भूगोल, इतिहास, अर्थव्यवस्था, राजनीति, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान आदि पूछे जाते हैं। अंग्रेजी की परीक्षा में वाक्य, विलोम शब्द, स्पॉटिंग एरर, रिक्त स्थान, मुहावरे और वाक्यांश आदि सवाल आते हैं। गणित की परीक्षा में बीजगणित, त्रिकोणमिति, समय और कार्य, गति और दूरी, साधारण ब्याज, संख्या प्रणाली, ज्यामिति, क्षेत्रमिति आदि से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
पुराने प्रश्नपत्र से करें तैयारी की शुरुआत
लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों को देखें। इससे परीक्षा का पैटर्न और कठिनाई के स्तर का पता चल सकेगा। परीक्षा के तीनों पेपर की तैयारी के लिए कठिनाई के स्तर पर अलग-अलग विषयों के लिए समय बांट लें। अगर आप गणित में कमजोर हैं तो इस विषय के प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय दें। कम समय में ज्यादा विषय पढ़ने के लिए नोट्स बनाएं।
सरल प्रश्नों को हल करें
परीक्षा की तैयारी की शुरुआत में उन प्रश्नों को हल करें, जिनका उत्तर देना आसान हो, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन विषयों को प्राथमिकता दें जिनसे अच्छे अंक प्राप्त करने में कम समय लगे। गणित के सूत्रों को रटने की बजाय पहले कॉन्सेप्ट को समझें। कॉन्सेप्ट समझने के बाद आपको प्रश्नों के उत्तर देने में आसानी होगी और आप कम समय ज्यादा चीज़ें कवर कर सकेंगे। महत्वपूर्ण टॉपिकों की लिस्ट बना लें, इन्हें समझने में ज्यादा समय दें।
समय प्रबंधन पर ध्यान दें
परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए समय प्रबंधन करना जरूरी है। अभ्यास के दौरान निर्धारित समय में सैंपल पेपर हल करने का अभ्यास करें। समय प्रबंधन मजबूत करने और पेपर हल करने की गति बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक मॉक टेस्ट लगाएं। परीक्षा पास करने के लिए अच्छी रणनीति बनाएं। बेहतरी तैयारी के लिए अंग्रेजी की व्याकरण और गणित के सूत्रों पर ज्यादा ध्यान दें। सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी के लिए विश्वसनीय किताबों का इस्तेमाल करें।
ऐसे करें साक्षात्कार की तैयारी
CDS परीक्षा के साक्षात्कार चरण में उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन को मापा जाता है। शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित तौर पर प्रशिक्षण और कसरत करनी चाहिए। साक्षात्कार में साइकोलॉजी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटेलिजेंस टेस्ट जैसे चरण होते हैं। साक्षात्कार में सफल होने के लिए कम्युनिकेशन स्किल सुधारें। समसामयिक मुद्दों से अवगत रहने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें। परीक्षा में बैठने से पहले पूरे शरीर की जांच करानी चाहिए, ताकि साक्षात्कार के दौरान कोई परेशानी नहीं आए।