उत्तर प्रदेश: इस तारीख से शुरू होंगी कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPSEB) ने कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 20 से 24 मार्च के बीच प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा के आयोजन से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा से संंबंधित अन्य दिशा-निर्देश की जानकारियां ले सकते हैं।
परीक्षा
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
वार्षिक परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2:30 तक आयोजित की जाएंगी।
कक्षा 1 की वार्षिक परीक्षा केवल मौखिक मोड में आयोजित की जाएगी। कक्षा 2 से 5 तक की परीक्षा लिखित और मौखिक रुप में ली जाएंगी।
कक्षा 6 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं केवल लिखित रुप में होंगी। सभी कक्षाओं की परीक्षा 50 अंकों की होंगी।
मौखिक
इन विषयों की मौखिक परीक्षा होगी
कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों की हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, कला, संगीत, कार्यानुभव/नैतिक शिक्षा और संस्कृत/उर्दू की मौखिक परीक्षा होगी।
6वीं, 7वीं और 8वीं की बेसिक क्राफ्ट/कृषि/गृहशिल्प/संबंध कला, खेल एवं शारीरिक शिक्षा/स्काउंटिंग, संस्कृत/उर्दू, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन, कला/संगीत, अंग्रेजी और गणित आदि की परीक्षाएं होंगी।
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को केवल लिखित परीक्षा देनी है, ऐसे में सभी छात्र परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।
परिणाम
कब आएगा परिणाम?
उत्तर प्रदेश बोर्ड के नोटिस के अनुसार इन कक्षाओं के प्रश्नपत्र 6 मार्च तक तैयार कर लिए जाएंगे।
18 मार्च को खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रश्नपत्रों का वितरण विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।
20 से 24 मार्च 5 दिनों तक परीक्षाएं चलेंगी। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 26 मार्च से 30 मार्च तक किया जाएगा।
31 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।
परीक्षा तैयारी
परीक्षा की तैयारी में जुटा विभाग
उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम आते ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
परीक्षाओं का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा। इसको लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है।
परीक्षा का आयोजन कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के अनुरूप किया जाएगा। नोडल अधिकारी की देखरेख में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
इसका दूरभाष नंबर 0532-4068926 और मोबाइल नंबर 7619883965 है।