अगली खबर

पंजाब: वैवाहिक कलह में बड़े सैन्य अधिकारी ने पत्नी और खुद को गोली मारी
लेखन
गजेंद्र
Jan 09, 2023
03:37 pm
क्या है खबर?
पंजाब के फिरोजपुर कैंट में एक बड़े सैन्य अधिकारी ने वैवाहिक कलह में पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को भी खत्म कर लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रविवार रात की बताई जा रही है।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य अधिकारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें अपनी पत्नी को नुकसान पहुंचाने की बात का जिक्र किया है।
पंजाब पुलिस और भारतीय सेना ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना
वैवाहिक जीवन को लेकर दोनों की चल रही थी काउंसिलिंग
पत्नी और खुद को गोली मारने वाले सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं थीं, जिसके लिए इनका नियमित काउंसिलिंग सत्र चल रहा था।
बता दें कि दिसंबर, 2021 में भी जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक मेजर रैंक के सैन्य अधिकारी ने कथित तौर पर खुद को AK-47 रायफल से गोली मारकर खत्म कर लिया था।