सेना के तीनों सशस्त्र बलों में 1.35 लाख कर्मियों की कमी, संसद में सरकार ने बताया
संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने बताया कि सेना की तीनों सेवाओं में कुल 1.35 लाख कर्मियों की कमी है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक सवाल के जवाब में बताया कि 30 सितंबर तक भारतीय नौसेना में 11,587 सेलर्स की कमी थी। वहीं भारतीय वायुसेना में 1 नवंबर, 2022 तक रिक्तियों की संख्या 5,819 थीं। थल सेना में 1 जुलाई तक अधिकतम 1.18 लाख नौकरियां खाली हैं।
अग्निवीर के तहत निकाली भर्तियों के विज्ञापन निकले- भट्ट
केंद्रीय मंत्री भट्ट ने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत नौसेना और अग्निवीर-वायु के लिए 3,000-3,000 रिक्तियों का विज्ञापन वर्ष 2022 में निकाला गया। इसी तरह सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी व अन्य रैंक के लिए 40,000 रिक्तियों के विज्ञापन जारी किए। उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत जवानों की नियुक्ति की सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। मंत्री ने बताया कि कोविड के दौरान सेना भर्ती दो साल तक रूकी रही, इससे जवानों की कमी हुई।