
हरियाणा में 31,000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 5 मई तक करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C के 31,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शनिवार 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 5 मई तक आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया पहले 16 मार्च से शुरू होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था।
पद
कितने पद भरे जाएंगे?
HSSC ने कुल 31,902 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें कॉमन हायर सेकेंडरी लेवल के 5,762 पद, स्टेनोग्राफर के 1,647 पद, कॉमन ग्रेजुएट लेवल के 6,392 पद, स्टाफ नर्स के 1,554 पद, ALM/शिफ्ट अटेंडेंट/इलेक्ट्रिशियन के 6,486 पद, फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के 2,063 पद हैं।
इसके अलावा इलेक्ट्रीकल इंजीनियर के 389 पद, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के 121 पद, जूनियर इंजीनियर के 880 पद, सुपरवाइजर के 200 पद, मल्टी पर्पज़ हेल्थ केयर वर्कर के 494 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। कुल परीक्षा 100 अंक की होगी, इसमें लिखित परीक्षा के 97.5 प्रतिशत और सामाजिक-आर्थिक क्राइटेरिया और अनुभव के 2.5 प्रतिशत अंक जोड़कर परिणाम बनाया जाएगा।
लिखित परीक्षा का आयोजन 13 मई से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा। सिविल इंजीनियर के लिए 13 मई को पेपर होगा।
उम्मीदवार यहां क्लिक करके परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं।
योग्यता
क्या है आयु सीमा?
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतन आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल है।
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
सामान्य और आरक्षित वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को 5 से 10 साल की छूट दी जाएगी।
तलाकशुदा और विधवा महिलाएं, सेन्य कर्मियों की विधवा महिलाओं को भी 5-5 साल की छूट दी जाएगी।
जानकारी
शैक्षिक योग्यता क्या है?
सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। उम्मीदवारों को न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। कुछ पदों पर 10+2 डिप्लोमा और डिग्रीधारक होना अनिवार्य किया गया है। कुछ पदों के लिए संबंधित विभाग में कार्यानुभव भी मांगा गया है।
आवेदन
आवेदन के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां होमपेज पर एप्लीकेशन फॉर्म फॉर रिक्रूटमेंट टू ग्रुप C पोस्ट (S) लिंक पर क्लिक करें।
यहां पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें। यहां आवेदन फॉर्म खोले और मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
इसके बाद दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना पड़ेगा।