Page Loader
भारतीय सेना ने पहले 3D-प्रिंटेड घर का किया उद्घाटन, जानें क्यों है खास
सेना ने अहमदाबाद में पहले 3D-प्रिंटेड आवासीय इकाई का उद्घाटन किया है (तस्वीर: ट्विटर/@adgpi)

भारतीय सेना ने पहले 3D-प्रिंटेड घर का किया उद्घाटन, जानें क्यों है खास

Dec 29, 2022
10:19 pm

क्या है खबर?

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) द्वारा MiCoB प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से गुजरात के अहमदाबाद में पहली 3D-प्रिंटेड आवासीय इकाई का उद्घाटन किया गया है। इस दो मंजिला घर को बनाने में 3D रैपिड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बता दें, 3D प्रिंटिंग तकनीक में सॉफ्टवेयर और रोबोटिक इकाई का उपयोग करके एक डिजिटल मॉडल से कई चरणों में कोई संरचना बनाई जाती है।

जानकारी

12 सप्ताह में पूरा हुआ आवासीय इकाई का निर्माण

भारतीय सेना की यह पहली 3D-प्रिंटेड आवासीय इकाई संरचना जोन-3 के भूकंप को सहने में सक्षम है। अधिकारियों ने कहा कि 71 वर्ग मीटर की जगह में गैराज के साथ इस घर का निर्माण कार्य 3D-प्रिंटेड नींव, दीवारों और स्लैब का उपयोग करके केवल 12 सप्ताह में पूरा किया गया। अब भारतीय सेना इस अत्याधुनिक 3D-प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करते हुए पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भी आवासीय इकाई का निर्माण करना चाहती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए घर बनने का वीडियो