वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट, इन बड़ी घोषणाओं की उम्मीद
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करने जा रही हैं। यह केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला और सीतारमण का 8वां बजट है।
सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करना शुरू करेंगी। आम आदमी से लेकर कारोबारी, महिलाएं और नौकरीपेशा समेत तमाम लोगों को बजट से कई उम्मीदें हैं।
आइए जानते हैं वित्त मंत्री कौन-कौनसी बड़ी घोषणाएं बजट में कर सकती हैं।
इनकम टैक्स
इनकम टैक्स से जुड़ी बड़ी घोषणा संभव
माना जा रहा है कि सरकार नए टैक्स रिजीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स मुक्त कर सकती है। इसके अलावा 15 से 20 लाख रुपये के बीच की आय पर 25 प्रतिशत का नया टैक्स स्लैब लाया जा सकता है।
बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को भी 3 से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है। नई रिजीम में 3 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
पेट्रोल-डीजल
क्या घटेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की जा सकती है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट सकती हैं।
अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये ड्यूटी लगती है।कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) ने सरकार से ऐसा करने की सिफारिश की है।
इसके अलावा लंबे समय से पेट्रोल-डीजल को भी वस्तु एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाने की मांग हो रही है।
घोषणाएं
ये घोषणाएं भी हो सकती हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि सालाना 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये की जा सकती है।
आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है।
अटल पेंशन योजना की राशि दोगुनी कर 10,000 रुपये की जा सकती है। फिलहाल पात्र लोगों को 5,000 रुपये मिलते हैं।
होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली टैक्स छूट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है।
बजट
क्या होता है बजट?
बजट सरकार के आय और व्यय का ब्यौरा होता है।
बजट पेश करने से पहले एक सर्वे से कराया जाता है, जिसमें सरकार अनुमान लगाती है कि उसे प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर, रेलवे के किराए और अलग-अलग मंत्रालय के जरिए कितनी कमाई होगी।
यह भी सामने आता है कि आगामी साल में सरकार का कितना अनुमानित खर्च होगा। आसान शब्दों में बजट एक साल में होने वाले अनुमानित राजस्व (कमाई) और खर्चों (अनुमानित व्यय) का ब्यौरा होता है।