Page Loader
बजट: मैनहोल बनेंगे मशीन होल, 100 प्रतिशत सीवर टैंकों की सफाई अब मशीनों से होगी
सीवर में सफाई के दौरान होने वाली मौतें कम करने के लिए 100 प्रतिशत मशीन से सफाई होगी (तस्वीर: unsplash)

बजट: मैनहोल बनेंगे मशीन होल, 100 प्रतिशत सीवर टैंकों की सफाई अब मशीनों से होगी

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2023
04:35 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए सफाई क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया, ताकि मैनहोल को मशीन होल बनाया जा सके। उन्होंने सभी शहरों और कस्बों में सेप्टिक टैंक और सीवरों से मल-कीचड़ को बाहर निकालने के लिए 100 प्रतिशत मशीन का उपयोग करने के लिए बजट जारी किया। इसके अलावा सूखे और गीले कचरे के वैज्ञानिक प्रबंध पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

चिंता

5 साल में हो चुकी है 330 मजदूरों की मौत

वित्त मंत्री की घोषणा सीवर सफाई में जान गंवाने वाले मजदूरों और उनके परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। पांच साल के दौरान सीवरों की सफाई में करीब 330 मजदूर मर चुके हैं। केंद्र ने मानसून सत्र के दौरान संसद में बताया था कि 2017 से 2021 तक सबसे अधिक 119 मजदूर 2019 में मरे थे, जबकि 2020 में सबसे कम 19 मजदूरों की मौत हुई। पांच साल में सबसे अधिक 47 मजदूरों की उत्तर प्रदेश में मौत हुई।