बजट 2024: सस्ते होंगे मोबाइल फोन, वित्त मंत्री ने की सीमा शुल्क घटाने की घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (23 जुलाई) देश के आम बजट को पेश किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला आम बजट है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए आज भाषण में मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के चार्जर पर सीमा शुल्क को घटाने का बड़ा प्रस्ताव रखा है। केंद्र सरकार के इस फैसले से अब मोबाइल फोन और चार्जर देश में सस्ते हो जाएंगे।
सीमा शुल्क इतना घटा
अपने बजट भाषण में मोबाइल फोन, मोबाइल PCBA और मोबाइल चार्जर पर मूल सीमा शुल्क को घटाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है। सरकार के इस कदम से कंपनी को चीन और वियतनाम के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। भारतीय सेलुलर और इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने कहा है कि सभी श्रेणियों में इनपुट टैरिफ में कमी से भारत को वित्त वर्ष 2026-27 तक वियतनामी और चीनी स्तर तक पहुंचने में मदद मिलेगी।