एलन मस्क के पास ट्विटर का 9.2 प्रतिशत हिस्सा, खरीदे हैं 7.35 करोड़ से ज्यादा शेयर
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क खुद तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सक्रिय रहते ही हैं, उनके पास ट्विटर का बड़ा हिस्सा है।
सामने आया है कि मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी ले रखी है और उनके पास कंपनी के करीब 7.35 करोड़ शेयर हैं।
सोमवार को एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में मस्क की हिस्सेदारी से जुड़ी बात सामने आई। फाइलिंग में मस्क को लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर माना गया है।
निवेश
ट्विटर में मस्क का पैसिव स्टेक
वेडबुश सिक्योरिटीज के डैन आइविस ने सोमवार को एक क्लाइंट नोट में कहा, "हम इस पैसिव निवेश को ट्विटर बोर्ड या मैनेजमेंट के साथ जुड़ाव की दिशा में एक शुरुआत भर मान सकते हैं, जिसके बाद ट्विटर की एग्रेसिव ओनरशिप लेते हुए ऐक्टिव स्टेक लिया जा सकता है।"
बता दें, ऐक्टिव स्टेक का मतलब ट्विटर में एलन मस्क की सक्रिय भागीदारी से है, जबकि अभी उनका निवेश ऐसी भागीदारी नहीं दिखाता है।
सवाल
क्या ट्विटर बोर्ड का हिस्सा बनेंगे मस्क?
मस्क के ट्विटर में हिस्सेदार होने का मतलब यह नहीं है कि वे ट्विटर बोर्ड का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स कंपनियों में निवेश करते हुए हिस्सेदारी खरीद सकते हैं, लेकिन इसका असर कंपनी के काम करने के तरीके पर नहीं पड़ता।
मस्क ऐसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर हैं, जो अपने शेयर्स की खरीद और बिक्री कम से कम कर रहे हैं, यानी कि अपने शेयर्स के साथ भी ज्यादा सक्रिय नहीं हैं।
आलोचना
ट्विटर की आलोचना करते रहे हैं मस्क
एलन मस्क खुद भी सक्रिय ट्विटर यूजर हैं और उनके नियमों की आलोचना करते रहे हैं।
मस्क पहले भी कह चुके हैं कि सोशल मीडिया कंपनी फ्री स्पीच से जुड़े सिद्धांतों का ध्यान ना रखते हुए, लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।
मस्क ने इससे पहले ट्विटर पोल में पूछा था कि क्या ट्विटर फ्री स्पीच को महत्व देता है और 70 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स ने 'ना' में इसका जवाब दिया।
कयास
नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ला सकते हैं मस्क
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बीते दिनों एक यूजर ने मस्क से पूछा था कि क्या वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहेंगे, जो ओपेन-सोर्स एल्गोरिद्म पर आधारित हो और प्रोपोगंडा को कम से कम रखते हुए फ्री स्पीच को बढ़ावा दे।
इस यूजर को जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि वे इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। यानी कि मस्क खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ऐप ला सकते हैं।
विकल्प
यूजर्स को मिल सकता है एक और विकल्प
अगर मस्क नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करते हैं, तो वे टेक कंपनियों के उस मौजूदा पोर्टफोलियो का हिस्सा बन जाएंगे, जो खुद के फ्री स्पीच का चैंपियन होने का दावा करती हैं।
अभी यूजर्स के पास ट्विटर, मेटा के प्लेटफॉर्म्स- फेसबुक और इंस्टाग्राम और अल्फाबेट की ओनरशिप वाले यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स का विकल्प है।
जो यूजर्स मौजूदा प्लेटफॉर्म्स के नियमों से सहमत नहीं हैं, वे मस्क के सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़ना चाहेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पिछले महीने खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लेकर आए हैं। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया ऐप को 'ट्रुथ सोशल' नाम दिया है और ऐपल ऐप स्टोर पर आईफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।