भारतपे को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने छोड़ी कंपनी, पत्नी को हटाए जाने के बाद लिया फैसला
भारतपे को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कंपनी और इसके बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। यह फैसला लेते हुए अशनीर ने कंपनी बोर्ड को एक पत्र लिखा है। बता दें, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को कुछ दिन पहले ही कंपनी ने निकाल दिया था, जिसके बाद अशनीर ने यह कदम उठाया है। माधुरी पर फेक बिल बनाने और अपने खर्च के लिए कंपनी को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप लगे थे।
अशनीर ने आरोपों को बताया निराधार
भारतपे बोर्ड को लिखे एक पत्र में अशनीर ने उनके परिवार (और पत्नी) पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने लिखा, 'मुझे भारी मन से आज उस कंपनी से हटना पड़ रहा है, जिसका मैं एक फाउंडर हूं। मैं गर्व से कहता हूं कि आज यह कंपनी फिनटेक वर्ल्ड के लीडर के तौर पर खड़ी है। दुर्भाग्य से, साल 2022 की शुरुआत से ही मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाते हुए निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।'
कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान से बचाना जरूरी
अशनीर ने लिखा, 'चुनिंदा लोगों की ओर से किए जा रहे ऐसे हमलों से ना सिर्फ मुझे और मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि इससे कंपनी की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंच सकती है, जिसे सुरक्षित रखना जरूरी है।' उन्होंने लिखा, 'भारतीय आंत्रपेन्योरशिप का चेहरा बनने से लेकर मुझे अपने ही निवेशकों और मैनेजमेंट के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। दुर्भाग्य से इस लड़ाई में मैनेजमेंट वह- 'भारतपे' हार गया, जो वाकई दांव पर है।'
छुट्टी पर भेजे गए थे अशनीर
अशनीर को कोटक महिंद्रा बैंक स्टाफ से आपत्तिजनक भाषा में बात करने और धोखाधड़ी करने जैसे आरोपों के बाद छुट्टी पर भेजा गया था, जिनसे उन्होंने इनकार किया है। इससे पहले अशनीर और उनकी पत्नी ने बैंक पर आरोप लगाया था कि उन्हें नायका की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च के बाद 500 करोड़ रुपये के शेयर दिलाने का वादा किया गया था, जो पूरा नहीं हुआ। भारतपे बोर्ड और अशनीर के बीच लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई थी।
वायरल हुई थी अशनीर की ऑडियो क्लिप
टीवी शो शार्क टैंक इंडिया में अपने कड़े व्यवहार को लेकर चर्चा में रहे अशनीर एक ऑडियो क्लिप कुछ दिन पहले वायरल हुआ था। इस ऑडियो में वह शेयर अलॉटमेंट से चूकने पर कोटक समूह के एक कर्मचारी को धमका रहे थे। शुरू में उन्होंने इस क्लिप को फर्जी बताया था, हालांकि बाद में इसे फर्जी बताने वाली पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थी। वह धोखाधड़ी से जुड़े आरोपों पर अपनी पत्नी का बचाव भी करते रहे हैं।
साल 2018 में शुरू हुई थी भारतपे
भारतपे की शुरुआत 2018 में हुई थी। पिछले साल भारतपे ने सेंट्रल फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ ज्वॉइंट वेंचर (JV) में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव को हासिल करने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश किया था। JV को भारतीय रिजर्व बैंक से स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस मिल चुका है। भारतपे ने इक्विटी और कर्ज के रूप में 650 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है और इसके निवेशकों में टाइगर ग्लोबल, स्टीडफास्ट कैपिटल, रिब्बीट कैपिटल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।