
तैयार कीजिए कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी, एलन मस्क दे रहे हैं 730 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
वायुमंडल में बढ़ती कार्बन-डाइ-ऑक्साइड और कार्बन उत्सर्जन पर्यावरण के लिए चुनौती बन रहे हैं और अरबपति एलन मस्क इसका समाधान खोज रहे हैं।
टेस्ला और स्पेसX के CEO मस्क ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि कार्बन-डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन को कैप्चर करने वाली 'सबसे अच्छी' टेक्नोलॉजी तैयार करने वालों को वह 100 मिलियन डॉलर (करीब 730.2 करोड़ रुपये) का इनाम देंगे।
भू-तापमान बढ़ा रहे प्रदूषण को कम करना जरूरी है, लेकिन इस दिशा में बहुत कम टेक्नोलॉजी तैयार हो सकी हैं।
मकसद
बेहतर पर्यावरण तैयार करने की कोशिश
एलन मस्क चाहते हैं कि एक ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार की जाए, जो हवा में मौजूद कार्बन को कम करने का काम कर सके।
अब तक कार्बन का उत्सर्जन कम करने से जुड़े कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन पर्यावरण में पहुंच चुके कार्बन को हटाने की कोशिशें नहीं हो पाई हैं।
मस्क ने कार्बन कैप्चरिंग टेक्नोलॉजी तैयार करने को कहा है, जो वायुमंडल में मौजूद कार्बन को नियंत्रित कर पाए।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर की घोषणा
Am donating $100M towards a prize for best carbon capture technology
— Elon Musk (@elonmusk) January 21, 2021
समस्या
जीरो-कार्बन उत्सर्जन इसके बिना संभव नहीं
कई देशों ने पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जीरो-उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है, लेकिन इसे हासिल करना आसान नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने पिछले साल कहा कि कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी पर काम करने और इसे लगाने की जरूरत बढ़ गई है क्योंकि इसके बिना जीरो-कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य तक नहीं पहुंचा जा सकता।
दरअसल, पर्यावरण में पहले से ही बड़ी मात्रा में कार्बन मौजूद है, जो ओजोन परत को नुकसान पहुंचाकर तापमान बढ़ा रहा है।
ट्वीट
अगले सप्ताह मिलेगी ज्यादा जानकारी
एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा, "मैं 100 मिलियन डॉलर का पुरस्कार सबसे अच्छी कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी के लिए देने जा रहा हूं।"
कुछ देर बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया और लिखा, "बाकी डीटेल्स अगले हफ्ते मिलेंगी।"
यानी कि मस्क किस तरह की टेक्नोलॉजी तैयार करने वालों को पुरस्कार देने वाले हैं और उनके लिए शर्तें क्या होंगी, इस बारे में ज्यादा जानकारी अगले सप्ताह सामने आएगी।
क्या आप जानते हैं?
कौन हैं एलन मस्क?
अरबपति बिजनेसमैन मस्क इंटरनेट पेमेंट्स कंपनी पेपाल होल्डिंग्स के फाउंडर रहे और बाद में उसे बेच दिया। आज मस्क टेस्ला, स्पेसX और न्यूरालिंक जैसी कंपनियों के मालिक हैं, जो भविष्य की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं।