
स्पेस-X ने तोड़ा इसरो का रिकॉर्ड, एकसाथ भेजे 143 सैटेलाइट्स
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने साल 2017 में एकसाथ 104 सैटेलाइट्स का सफल प्रक्षेपण कर नया रिकॉर्ड बनाया था।
अब एलन मस्क की कॉमर्शियल स्पेस कंपनी स्पेस-X ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है और एक मिशन में सबसे ज्यादा सैटेलाइट्स भेजने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
स्पेस-X के 'द फाल्कन 9' रॉकेट ने द केप कनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से रविवार को एकसाथ 143 सैटेलाइट्स लॉन्च किए और उन्हें अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने में सफल रहा।
मिशन
स्पेस-X का पहला राइडशेयर मिशन
स्पेस-X ने इस मिशन को ट्रांसपोर्टर-1 नाम दिया था और यह कंपनी का पहला डेडिकेटेड राइडशेयर मिशन था।
स्पेस-X के कॉमर्शियल स्पेस मिशन के साथ थर्ड-पार्टीज तय रकम देकर जुड़ सकती हैं और अपने सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेज सकती हैं।
मिशन में 10 स्पेस-X के खुद के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स थे और इसके अलावा कॉमर्शियल राइडशेयरिंग पेलोड भी शामिल था।
नया रिकॉर्ड बनाना इसलिए आसान रहा क्योंकि लॉन्च में सिंगल हैवी पेलोड के बजाय ढेरों छोटे सैटेलाइट्स शामिल थे।
सैटेलाइट्स
हल्के और बेहद छोटे सैटेलाइट्स
स्पेस-X ने एक हफ्ते में केव कनावेरल फ्लोरिडा से इस दूसरे मिशन को अंजाम दिया।
रॉकेट जिन 143 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष तक लेकर गया, उनमें ढेरों माइक्रोसैट्स और क्यूबसैट्स शामिल थे।
बता दें, एक क्यूबसैट का वजन 1.33 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होता है और इसमें बने-बनाए कॉमर्शियल कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है।
ज्यादातर स्पेस लॉन्च में इतने सैटेलाइट्स शामिल नहीं होते क्योंकि वे ज्यादा संख्या के बजाय गुणवत्ता पर जोर देते हैं।
मौसम
खराब मौसम के चलते टालना पड़ा था लॉन्च
स्पेस-X का ट्रांसपोर्टर-1 मिशन पहले शनिवार को होने वाला था लेकिन इसे खराब मौसम के चलते टाल दिया गया था।
हालांकि अगले दिन द फाल्कन 9 रॉकेट अपने कॉमर्शियल पेलोड को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष तक ले गया। इसरो मिशन के मुकाबले यह 39 सैटेलाइट्स ज्यादा लेकर गया।
पिछले सप्ताह स्पेस-X की ओर से किया गया लॉन्च भी कंपनी ने खराब मौसम के चलते टाल दिया था, जिसमें 60 स्टारलिंक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे गए थे।
प्लान
ग्लोबल इंटरनेट कवरेज से जुड़ा मस्क का प्लान
एलन मस्क की योजना ग्लोबल इंटरनेट कवरेज की है और इसके लिए उनकी कंपनी स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स भेज रही है।
ट्रांसपोर्टर-1 मिशन के साथ स्पेस-X की ओर से अंतरिक्ष में भेजे गए स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स की संख्या 1,000 से ज्यादा हो चुकी है।
कंपनी स्पेस पावर्ड इंटरनेट सर्विस की शुरुआती टेस्टिंग कर रही है और इसे 'बेटर देन नथिंग बीटा' नाम दिया है।
स्टारलिंक सैटेलाइट्स की मदद से कंपनी दुनिया के छोटे-बड़े हर क्षेत्र तक इंटरनेट पहुंचाना चाहती है।