साइना नेहवाल पर विवादित ट्वीट के बाद सिद्धार्थ ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
हाल में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने ट्विटर पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की थी।
उनके इस ट्विटर पोस्ट को शेयर करते हुए साउथ अभिनेता सिद्धार्थ ने विवादित ट्वीट किया था। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सिद्धार्थ पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। सोशल मीडिया पर भी अभिनेता का विरोध हुआ था।
अब इस पूरे प्रकरण को लेकर सिद्धार्थ ने साइना से माफी मांग ली है।
शुरुआत
साइना के ट्ववीट पर सिद्धार्थ की इस प्रतिक्रिया से हुआ था विवाद
साइना ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाए। मैं कड़े शब्दों में अराजकतावादियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं।'
साइना के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्टर सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'सटल कॉक चैम्पियन ऑफ द वर्ल्ड.. शुक्र है कि हमारे पास भारत के संरक्षक हैं।'
आरोप
सिद्धार्थ पर लगा था सेक्सिस्ट कमेंट करने का आरोप
इस प्रतिक्रिया के बाद सिद्धार्थ लोगों के निशाने पर आ गए थे। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी थी। कई लोगों का मानना था कि सिद्धार्थ ने साइना पर सेक्सिस्ट कमेंट किया।
इसी क्रम में भारतीय महिला आयोग ने सिद्धार्थ की टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए इसे अपमानजनक बताया था।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में FIR दर्ज करने और जांच करने के लिए पत्र लिखा था।
ट्विटर पोस्ट
अब सिद्धार्थ ने ट्विटर पर शेयर किया माफीनामा
सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर हैंडल पर साइना के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर माफीनामा पोस्ट किया है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'प्रिय साइना, मैं अपने असभ्य मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं, जो मैंने कुछ दिन पहले आपके एक ट्वीट के जवाब में लिखा था। मैं आपसे कई बातों पर असहमत हो सकता हूं, लेकिन जब मैं आपका ट्वीट पढ़ता हूं, तो मेरी निराशा या गुस्सा भी मेरे लहजे और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता।'
बयान
आप हमेशा मेरे चैम्पियन रहेंगे- सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने अपने पत्र में मजाक के लिए माफी मांगी है। उन्होंने भी इस बात को स्वीकारा कि उनका तरीका सही नहीं था।
उन्होंने कहा कि वह एक कट्टर नारीवादी समर्थक हैं और उनका ट्वीट किसी जेंडर के लिए नहीं था। सिद्धार्थ ने कहा कि उनका इरादा किसी को आघात पहुंचाने का नहीं था।
उन्होंने पत्र में आगे लिखा, 'मुझे आशा है कि हम इसे पीछे छोड़ देंगे और आप मेरे पत्र को स्वीकार करेंगे। आप हमेशा मेरे चैम्पियन रहेंगे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सिद्धार्थ का ट्विटर पोस्ट
Dear @NSaina pic.twitter.com/plkqxVKVxY
— Siddharth (@Actor_Siddharth) January 11, 2022
जानकारी
पहले भी ट्विटर पर सफाई दे चुके हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए अपने पोस्ट में लिखा था, 'कॉक एंड बुल अंग्रेजी का एक कहावत है, जिसका अर्थ है मनगढ़ंत कहानी। यही संदर्भ है। किसी और तरह से इसे पढ़ना गैरवाजिब और भ्रामक है। किसी का अनादर करने का कोई मकसद नहीं था।'
प्रतिक्रिया
सिद्धार्थ ने जो कहा, वह ठीक नहीं लगा- साइना
इस प्रकरण पर साइना ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अपना बयान दिया था।
उन्होंने कहा था, "मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकती कि उनके कहने का क्या मतलब था। मैं उन्हें एक एक्टर के तौर पर पसंद करती थी लेकिन उन्होंने जो कहा, वह ठीक नहीं लगा। वह और बेहतर शब्दों के साथ अपनी बात रख सकते थे। मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप इस तरह की टिप्पणियों के साथ चर्चा में रहते हैं।"
करियर
इन हिन्दी फिल्मों में नजर आए हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ के करियर की बात करें तो वह दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता हैं। एक पार्श्व गायक और पटकथा लेखक के रूप में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है।
उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें 2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' से हिन्दी पट्टी में अपार शोहरत मिली। आमिर खान अभिनीत यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
'स्ट्राइकर' और 'चश्मे बद्दूर' में भी उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साइना 2020 में भाजपा में आधिकारिक तौर पर शामिल हुईं। वह बड़ी बहन चंद्राशु नेहवाल के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं। साइना ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। वह बैडमिंटन में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं।