बिना पैसे दिए पेटीएम से बुक कर सकेंगे ट्रेन की टिकट, जानें क्या है प्रक्रिया
पेटीएम यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है, अब यूजर्स बिना पैसे दिए ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। दरअसल, पेटीएम कंपनी और भारतीय रेलवे के टिकट प्रोवाइडर इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के बीच साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के बाद पेटीएम ने एक स्कीम 'बुक नाउ, पे लेटर' लॉन्च की है। इसमें आप पेटीएम पोस्टपेड से पैसे दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि पेटीएम के जरिए टिकट कैसे बुक होगी।
क्या है पेटीएम पोस्टपेड सेवा?
क्रेडिट कार्ड की तरह पेटीएम पोस्टपेड भी एक क्रेडिट सेवा है, जो आपको तय समय के लिए रकम उधार देती है। इस सेवा के जरिए आपकी जेब से एक पैसा नहीं लगेगा और आप कोई भी सामान, बिल का भुगतान या रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा यह सुविधा उन पेटीएम यूजर्स को फायदा पहुंचाएगी, जिनके पास टिकट बुकिंग के दौरान पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं। इसकी मदद से यूजर्स सिर्फ एक क्लिक पर ट्रेन की टिकट बुक कर सकेंगे।
यूजर्स को मिलता है हर महीने 60,000 तक का क्रेडिट
पेटीएम पोस्टपेड 30 दिनों तक की अवधि के लिए अपने यूजर्स को बिना किसी ब्याज के 60,000 रुपये तक का क्रेडिट प्रदान करता है। वहीं एक महीने में यूजर्स के द्वारा किए खर्च का एक बिल बनता है, जिसका भुगतान तय समय पर करना होता है। कंपनी की तरफ से यह भी सुविधा है कि अगर आप बिल का भुगतान एक साथ नहीं करना चाहते तो आप EMI का भी विकल्प चुन सकते हैं।
लोगों ने 'बुक नाउ, पे लेटर' सुविधा को तेजी से अपनाया है- प्रवीण शर्मा
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के CEO प्रवीण शर्मा का कहना है, "लोगों ने टिकट बुकिंग, बिलों का भुगतान, खरीददारी जैसी कई वित्तिय जरूरतों के लिए 'बुक नाउ, पे लेटर' सुविधा को तेजी से अपनाया है। पेटीएम पोस्टपेड अब उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जो IRCTC के जरिए ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हैं।" आगे उन्होंने कहा, "हमारा मकसद यूजर्स को डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसिज के लिए टेक्नोलॉजी आधारित सोल्यूशन देना है।"
इस तरह बुक कर सकते हैं ट्रेन की टिकट
बिना पैसे के ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए पेटीएम यूजर्स को IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगइन करें। अब स्क्रीन पर यात्रा विवरण के बारे में पूछेंगे, इसे भरें। इसके बाद पेमेंट सेक्शन में जाकर 'पे लेटर' के विकल्प को चुनें। अब पेटीएम पोस्टपेड पर क्लिक करें। पेटीएम पर लॉगइन करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल में आए OTP को दर्ज करें। ऐसा करने के बाद आपकी ट्रेन टिकट बुक हो जाएगी।
पेटीएम ऐप से भी बुक कर सकते हैं ट्रेन की टिकट
सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाकर ट्रेन टिकट के विकल्प को चुनें। अब यात्रा का विवरण भरने के बाद सर्च ट्रेन पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर ट्रेन लिस्ट दिखेगी, अपनी यात्रा के अनुसार ट्रेन का चयन करें। अब आप IRCTC की यूजर ID और पासवर्ड डालें। यहां पर यात्रियों की जानकारी भरने के बाद टिकट बुक पर क्लिक करें। यहां पर पेटीएम पोस्टपेड से पेमेंट का भुगतान करें, इसके बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी।