इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं? जानें आसान तरीके
देश में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद इंस्टाग्राम पर कई क्रिएटर्स ने अपना मंच स्थापित किया, जिसके जरिए अब वह लाखों की कमाई कर रहे हैं। अगर आपका सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर हैं, तो आप भी इसे बेहतर कमाई का जरिया बना सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हैं, आइए जानते हैं।
पहुंच और प्रभाव से कर सकते हैं कमाई
इंस्टाग्राम आपको IGTV विज्ञापनों, ब्रांडेड कंटेंट, बैज, शॉपिंग और एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसे कमाने की अनुमति प्रदान करती है। पैसा कमाने के लिए किसी क्रिएटर को इस मंच पर अपनी पहुंच और प्रभाव को बढ़ाना पड़ता है, जिसके बाद उसकी कमाई शुरू हो जाएगी। यहां पर आपकी कमाई आप पर निर्भर करती है कि आप इसे कितना बेहतर कर सकते हैं, क्योंकि इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी शख्सियत हैं, जो प्रति पोस्ट पर करोड़ों रुपये कमाते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (आंकड़े)
इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट कमाई करने वालों में सबसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जो प्रति पोस्ट पर पांच करोड़ से लेकर 7.5 करोड़ रुपये तक की कमाई करते हैं। इसी तरह अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे भी प्रति पोस्ट पर तीन करोड़ से लेकर 4.8 करोड़ रुपये लेती हैं। अमेरिकन एक्टर ड्वेन जॉनसन तीन से 4.73 करोड़ रुपये लेते हैं। प्रियंका चोपड़ा करीब तीन करोड़ रुपये, वहीं विराट कोहली प्रति पोस्ट के लिए पांच करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के आसान तरीके
सोशल मीडिया इंफ्लूंशर बनने पर आप इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपके अकाउंट में कम से कम 5,000 फॉलोअर्स होने चाहिए। वैसे जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, उतनी ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। एफिलिएट लिंक का प्रमोशन करने पर भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट और किसी ब्रांड के लिंक को प्रमोट करना पड़ेगा। प्रोमो कोड के लिंक पर जितना ज्यादा क्लिक किया जाएगा, उतना ही पैसा मिलेगा।
इन तरीकों से भी होती है कमाई
शॉपिंग पेज के माध्यम से भी आप इंस्टाग्राम पर कमाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको खुद के प्रोडक्ट या किसी दूसरे के प्रोडक्ट को बेचना होगा। यह ऐसी दशा में सफल होगा, जब आपके पेज पर अच्छे फॉलोअर्स और अच्छा इंगेजमेंट रेट होगा। प्रोडक्ट कमीशन के माध्यम से भी कमाई कर सकते है, इसके लिए आपको प्रोडक्ट की जानकारी अपने फॉलोअर्स को देनी होगी। ऐसे में जितने भी प्रोडक्ट बिकेंगे, उस पर कमीशन ले सकते हैं।
सलाहकार बनकर भी कर सकते हैं कमाई
आजकल लोग पैसा कमाने के लिए सलाहकार भी बनते हैं, लेकिन इसके लिए ज्ञान का भंडार होना चाहिए। जैसे अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है, तो आप इस पर भी सलाह देकर पैसे कमा सकते हैं।