इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कई लाख किलोमीटर चलने वाली बैटरी बना रही जनरल मोटर्स
मशहूर कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों के ऐसी बैटरी बनाने के बहुत करीब पहुंच गई है, जो कई लाख किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। साथ ही कंपनी अब नेक्स्ट-जनरेशन बैटरियों पर काम कर रही है, जो नई अल्टियम बैटरी सिस्टम से भी एडवांस होगी। गौरतलब है कि अल्टियम बैटरी को मार्च में पेश किया गया था। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
कंपनी की कई टीमें कर रही बैटरी पर काम
जनरल मोटर्स के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डग पार्क्स ने बताया कि कंपनी दसियों लाख किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी बना रही है। हालांकि, उन्होंने इसके पेश होने के समय की जानकारी नहीं दी, लेकिन यह जरूर कहा कि कंपनी में कई टीमें जीरो-कोबॉल्ट, सॉलिड स्टेट और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग वाली ऐसी बैटरी को तैयार करने पर काम कर रही हैं। मौजूदा बैटरियां अधिकतम तीन लाख किलोमीटर तक चलती है। इसके बाद इन्हें बदलने की जरूरत पड़ती है।
चीनी कंपनी के साथ मिलकर टेस्ला भी बना रही ऐसी बैटरियां
इससे पहले खबर आई थी कि इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने चीन की बैटरी कंपनी CATL के साथ सस्ती कीमत में लंबी चलने वाली बैटरी बनाने के लिए समौझाता किया था। टेस्ला की योजना इस बैटरी के साथ साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में चीन में मॉडल 3 सेडान पेश करने की है। बैटरी के कम दाम के कारण इन कारों की कीमत ईंधन से चलने वाले वाहनों के बराबर आ सकेगी।
चीन में जनरल मोटर्स को बैटरी बेचती है CATL
टेस्ला के साथ हाथ मिलाने वाली CATL दूसरे वाहन निर्माताओं को भी बैटरी उपलब्ध कराती है। कंपनी चीन में जनरल मोटर्स और चीनी कंपनी SAIC मोटर को वाहनों के लिए बैटरियां बेचती है।
बैटरी की लागत कम करने पर काम कर रही कंपनियां
जनरल मोटर्स ने मार्च में अपना एडवांस बैटरी सिस्टम अल्टियम पेश किया था। अब कंपनी ने ओहियो में इसके उत्पादन के लिए कोरियाई साझेदार LG केम से हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां 2.3 बिलियन डॉलर के जॉइंट वेंचर में अल्टियम सेल्स LLC के नाम से बैटरी सिस्टम का उत्पादन करेगी। जनरल मोटर्स के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों कंपनियां कई तरीकों से बैटरी की लागत कम करने पर काम कर रही है।
जनरल मोटर्स ने रखा 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का लक्ष्य
जनरल मोटर्स के लिए कम लागत वाली बैटरी का निर्माण इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कंपनी ने 2025 में अमेरिका और चीन में 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की लक्ष्य रखा है। उस लिहाज से कंपनी के लिए सस्ती बैटरी बनाना जरूरी है।