साइना नेहवाल पर सिद्धार्थ ने किया विवादित ट्वीट, महिला आयोग ने दिया FIR का आदेश
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा फिलहाल चर्चा में है। हाल में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने ट्विटर पोस्ट में मोदी की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की थी।
उनके इस ट्विटर पोस्ट को शेयर करते हुए साउथ अभिनेता सिद्धार्थ ने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी कि माहौल गरमा गया है।
बात इतनी बढ़ गई कि मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सिद्धार्थ पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।
शुरुआत
साइना के ट्ववीट पर सिद्धार्थ की इस प्रतिक्रिया से हुआ विवाद
साइना ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाए। मैं कड़े शब्दों में अराजकतावादियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं।'
साइना के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्टर सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में लिखा, 'सटल कॉक चैम्पियन ऑफ द वर्ल्ड.. शुक्र है कि हमारे पास भारत के संरक्षक हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सिद्धार्थ का ट्विटर पोस्ट
Subtle cock champion of the world... Thank God we have protectors of India. 🙏🏽
— Siddharth (@Actor_Siddharth) January 6, 2022
Shame on you #Rihanna https://t.co/FpIJjl1Gxz
आरोप
सिद्धार्थ पर लगा सेक्सिस्ट कमेंट करने का आरोप
साइना पर दी गई प्रतिक्रिया के बाद सिद्धार्थ लोगों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी। कई लोगों का मानना है कि सिद्धार्थ ने साइना पर सेक्सिस्ट कमेंट किया।
इसी क्रम में भारतीय महिला आयोग ने सिद्धार्थ की टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए इसे अपमानजनक बताया।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में FIR दर्ज करने और जांच करने के लिए पत्र लिखा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए महिला आयोग का ट्विटर पोस्ट
@NCWIndia has taken cognisance. Chairperson @sharmarekha has written to @DGPMaharashtra for investigating registering FIR in the matter. NCW has also written to @TwitterIndia for blocking the actor’s account to take appropriate action against him for posting such remarks. https://t.co/pW1hT9zz6W
— NCW (@NCWIndia) January 10, 2022
सफाई
मामला बढ़ते देख सिद्धार्थ ने दी सफाई
महिला आयोग ने अपने ट्विटर पोस्ट में सिद्धार्थ के एकाउंट को ब्लॉक करने की मांग की है। उनके खिलाफ जरूरी कदम उठाने की बात कही गई।
जब मामला बढ़ गया तो सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए अपना बचाव किया है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'कॉक एंड बुल अंग्रेजी का एक कहावत है, जिसका अर्थ है मनगढ़ंत कहानी। यही संदर्भ है। किसी और तरह से इसे पढ़ना गैरवाजिब और भ्रामक है। किसी का अनादर करने का कोई मकसद नहीं था।'
ट्विटर पोस्ट
अपने बचाव में सिद्धार्थ ने किया ये ट्वीट
"COCK BULL"
— Siddharth (@Actor_Siddharth) January 10, 2022
That's the reference. Reading otherwise is unfair and leading!
Nothing disrespectful was intended, said or insinuated. Period. 🙏🏽
प्रतिक्रिया
सिद्धार्थ ने जो कहा, वह ठीक नहीं लगा- साइना
इस पूरे प्रकरण पर साइना ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अपना बयान दिया है।
उन्होंने कहा, "मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकती कि उनके कहने का क्या मतलब था। मैं उन्हें एक एक्टर के तौर पर पसंद करती थी लेकिन उन्होंने जो कहा, वह ठीक नहीं लगा। वह और बेहतर शब्दों के साथ अपनी बात रख सकते थे। मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप इस तरह की टिप्पणियों के साथ चर्चा में रहते हैं।"
जानकारी
साइना के पति और बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली ने भी जताई नाराजगी
इस मामले में साइना के पति और बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने नाराजगी व्यक्त की है। पारूपल्ली ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'यह हमारे लिए परेशान करने वाला है। अपनी राय व्यक्त करें, लेकिन बेहतर शब्दों का चयन करें।'
करियर
इन हिन्दी फिल्मों में नजर आए हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ के करियर की बात करें तो वह दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता हैं। एक पार्श्व गायक और पटकथा लेखक के रूप में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है।
उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें 2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' से हिन्दी पट्टी में अपार शोहरत मिली। आमिर खान अभिनीत यह फिल्म सुबरहिट साबित हुई थी।
'स्ट्राइकर' और 'चश्मे बद्दूर' में भी उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साइना 2020 में भाजपा में आधिकारिक तौर पर शामिल हुईं। वह बड़ी बहन चंद्राशु नेहवाल के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं। साइना ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। वह बैडमिंटन में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं।