LOADING...
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़

Jan 12, 2022
10:18 am

क्या है खबर?

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) के ट्विटर अकाउंट से आज सुबह छेड़छाड़ हुई है। थोड़ी देर के लिए मंत्रालय के अकाउंट का नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया था और इससे लगातार 'ग्रेट जॉब' के ट्वीट होते रहे। बाद में मंत्रालय ने बताया कि थोड़ी देर के लिए अकाउंट से छेड़छाड़ हुई थी। खबर लिखे जाने तक मंत्रालय को अकाउंट की एक्सेस मिल गई थी और हैकर्स की तरफ से किए गए सभी ट्वीट डिलीट कर दिए गए थे।

जानकारी

3 जनवरी को हैक हुआ था IMA का अकाउंट

इससे पहले 3 जनवरी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। उस समय भी हैकर ने अकाउंट का नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया और अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के अकाउंट्स से किए गए ट्वीट्स के जवाब दिए थे। हैकर्स की ओर से किए गए ज्यादातर ट्वीट्स क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े हैं। ट्विटर यूजर्स को भ्रमित करने के लिए अकाउंट के नाम के अलावा प्रोफाइल फोटो भी बदल दी गई।

जानकारी

बीते महीने हैक हुआ था प्रधानमंत्री का अकाउंट

बीते महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था और इससे बिटकॉइन से जुड़े ट्वीट किए गए थे। नरेंद्र मोदी के निजी अकाउंट से इस तरह के ट्वीट होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से सफाई दी गई। PMO ने ट्वीट कर बताया कि नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से कुछ समय छेड़छाड़ की गई थी। ट्विटर के सामने यह मुद्दा उठाया गया और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया।

Advertisement

जानकारी

ट्विटर अकाउंट हैक होने पर क्या करें?

ट्विटर अकाउंट हैक होने की स्थिति में ओरिजनल यूजर अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन नहीं कर पाता। उसे फौरन पासवर्ड रीसेट की कोशिश करने की सलाह दी जाती है। अकाउंट से जुड़े ईमेल एड्रेस या यूजरनेम दोनों की मदद से नया पासवर्ड क्रिएट किया जा सकता है और हैकर के पास से अकाउंट का एक्सेस चला जाता है। इस दौरान प्लेटफॉर्म पहचान करता है कि पासवर्ड ओरिजनल यूजर ही रीसेट कर रहा है या नहीं।

Advertisement

तरीका

ले सकते हैं ट्विटर सपोर्ट की मदद

अगर अकाउंट हैक होने के बाद आप पासवर्ड नहीं रीसेट कर पा रहे या इसके बाद भी अकाउंट ऐक्सेस नहीं मिला तो ट्विटर सपोर्ट की मदद ले सकते हैं। यूजर्स को अकाउंट से जुड़े ईमेल एड्रेस से सोशल मीडिया कंपनी को एक आधिकारिक ईमेल भेजना होता है। इस सपोर्ट रिक्वेस्ट ईमेल में हैक अकाउंट का यूजरनेम और वह डेट बतानी होती है, जबसे आप अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे।

सलाह

हैकिंग से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

स्पेशल कैरेक्टर्स, लेटर्स और नंबर्स को अपने पासवर्ड का हिस्सा बनाएं और मजबूत पासवर्ड अकाउंट के लिए चुनें। तय वक्त बाद पासवर्ड बदलते रहना भी जरूरी है। किसी मेसेज या ट्वीट में दिए गए अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और अनजान ऐप या वेबसाइट पर ट्विटर लॉगिन डीटेल्स का इस्तेमाल ना करें। अकाउंट एक्टिविटी और लॉगिन अलर्ट्स चेक करना भी बेहतर तरीका होता है, जिससे पता चल जाता है कि कोई और आपका अकाउंट तो नहीं इस्तेमाल कर रहा।

Advertisement