यह है सबसे तेज चार्ज होने वाली कार, 20 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 500 किलोमीटर
अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ल्यूसिड (Lucid) मोटर्स लोगों के लिए सबसे तेज चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार सेडान ल्यूसिड एयर लेकर आई है। कंपनी का दावा है कि ल्यूसिड एयर सिर्फ 20 मिनट चार्ज करने के बाद लगभग 500 किलोमीटर चलने की क्षमता रखती है। अभी तक सिर्फ स्मार्टफोन ही फास्ट चार्जिंग के फीचर के साथ आते हैं, लेकिन अब लोगों को इलेक्ट्रिक कार में भी इस फीचर का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।
दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला वाहन होगी ल्यूसिड एयर
कंपनी यह भी दावा कर रही है कि इसे सिर्फ एक बार फुल चार्ज करने पर यह 800 किलोमीटर से अधिक चलेगी और यह दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक वाहन होगी। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि ल्यूसिड एयर 2.5 सेकंड्स से भी कम समय में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे है।
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार को छोड़ा पीछे
एयर ने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार एस लॉन्ग रेंज प्लस को पीछे छोड़ दिया है। यह एक मिनट चार्ज करने के बाद 24 किलोमीटर चलती है। वहीं एयर एक मिनट की चार्जिंग पर 25 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर सकती है। इसका चार्जर 300kW से ज्यादा का पीक चार्जिंग रेट देता है और टेस्ला का 250kW का पीक चार्जिंग रेट देता है। फास्ट चार्जिंग के लिए कार में 900 वोल्ट चार्जर का इस्तेमाल किया गया है।
सितंबर में होगी लॉन्च
ल्यूसिड एयर को 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसका शिपमेंट 2021 में शुरू हो जाएगा। इसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये तय की गई है। टेस्ला की एस लॉन्ग रेंज प्लस की शुरूआती कीमत भी यह है, लेकिन उसकी रेंज इससे काफी कम है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह आने वाले समय में कम कीमत वाले वेरिएंट भी लेकर आएगी। कंपनी के मुताबिक इंडीपेंडेंट टेस्टिंग में कार की रेंज को वेरीफाई किया गया है।
भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को दिया जा रहा बढ़ावा
प्रदूषण को कम करने के लिए भारत में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दिया जा रहा है। हाल ही में इसके लिए दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति जारी की है। इसके तहत 2024 तक 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर कराने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को सरकार सब्सिडी देगी। दो पहिया वाहन पर 30,000 रुपये और कार पर 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।