मुकेश अंबानी की यह कार है उनकी सबसे महंगी लक्जरी कार
रिलायंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मुकेश जो भी काम करते हैं, वह चर्चा का विषय बन जाता है। फोर्ब्स के अनुसार, मुकेश के पास कुल 75.2 बिलियन डॉलर (लगभग 5,57,822 करोड़) की संपत्ति है। इसके अलावा मुकेश के पास 27 मंजिला आलीशान घर एंटीलिया है, जिसके गराज में 168 कारें रखी जा सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको मुकेश के गराज में खड़ी उनकी सबसे महंगी लक्जरी कार के बारे में बताएंगे।
मुकेश के सबसे लक्जरी कार की कीमत है 13.5 करोड़ रुपये
मुकेश के गराज में वैसे तो कई महंगी लक्जरी कारें हैं, लेकिन उनमें सबसे खास रॉल्स रॉयस फैंटम सीरीज VII EWB (एक्सटेंडेड व्हील बेस) है। कार्टोक के अनुसार, बिना कस्टमाइजेशन के इस कार की कीमत लगभग 13.5 करोड़ रुपये है। यूट्यूब पर CS 12 व्लॉग्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में इस कार को मुंबई की सड़कों पर जेड प्लस सुरक्षा से घिरा देखा गया था। यह कार अन्य रॉल्स रॉयस मॉडल से अलग और बहुत ही खास है।
5.4 सेकेंड में पकड़ सकती है 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
मुकेश की इस आलीशान कार में 6.75 लीटर ट्वीन टर्बोचार्ज्ड V 12 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो 563hbp की अधिकतम पावर और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शक्तिशाली कार आसानी से 5.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। रॉल्स रॉयस की इस लक्जरी कार की अन्य विशेषताओं में सैटेलाइट से जुड़े हुए स्वचालित 8-स्प्पेड ट्रांसमिशन सिस्टम, प्राइवेसी सूट और बहुत कुछ शामिल है।
कार की केबिन में नहीं सुनाई देता बाहर का शोर
रॉल्स रॉयस की वेबसाइट के अनुसार, यह अब तक की सबसे शांत रॉल्स रॉयस कार है, जिसमें दुनिया की सबसे शांत केबिन दी गई है। यानी इस कार की केबिन में बाहर की कोई भी आवाज प्रवेश नहीं कर सकती है। कार्टोक के अनुसार, इस कार की केबिन को शोर से बचाने के लिए इसमें 130 किलोग्राम साउंडप्रूफिंग मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इन सब खासियतों की वजह से यह कार दुनिया की सबसे बेहतरीन रॉल्स रॉयस कार है।
मुकेश के पास हैं कई बेहतरीन कारें
मुकेश भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और यह उनकी कारों को देखकर पता चल जाता है। उनकी अन्य कारों की बात करें तो, उनके पास दुनिया की एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें हैं। मुकेश के कार कलेक्शन में बेंटली बेंटायगा, मर्सिडीज AMG G63, टेस्ला मॉडल S 100D, फेरारी 812 सुपरफास्ट, लैम्बोर्गिनी उरुस और रॉल्स रॉयस कलिनन शामिल हैं। मुकेश या उनके परिवार के अन्य सदस्य अक्सर इन कारों के साथ कहीं न कहीं स्पॉट किए जाते रहते हैं।