
ओला अगले साल भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने दो-पहिया वाहन मार्केट में एंट्री का ऐलान कर दिया है। कंपनी अगले साल भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी।
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में एमस्टर्डम स्थित इटर्गो BV नामक कंपनी का अधिग्रहण किया है, जो इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों के निर्माण से जुड़ी है।
2014 में स्थापित हुई इटर्गो ने ऐपस्कूटर लॉन्च किया था, जिसे बाजार में काफी पसंद किया गया था। यह एक बार चार्ज होने पर 240 किमी का सफर तय कर सकता है।
जानकारी
ये हैं ऐपस्कूटर की खास बातें
ऐपस्कूटर दुनिया का पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एंड्रॉयड ऐप्स पर चलता है। स्कूटर में GPS, 4G कनेक्टिविटी की एक्सेस और पूरी तरह इलेक्ट्रिकली-कंट्रोल्ड लॉक्स जैसे फीचर हैं। डिजाइन और इंजीनियरिंग के लिए इस स्कूटर को कई ईनाम भी मिले थे।
व्यापार
अधिग्रहण से ओला इलेक्ट्रिक को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका
देश में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग और इटर्गो का अधिग्रहण ओला की कई क्षमताओं में बढ़ोतरी करेंगे।
इटर्गो की रिसर्च और डेवलेपमेंट टीम में काम करने वाले लोग इससे पहले टेस्ला, जनरल मोटर्स, BMW और जगुआर जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं। जाहिर है इनके अनुभव का फायदा ओला को मिलता रहेगा, जो कंपनी को आगे बढ़ने में मदद करेगा।
अधिग्रहण के बाद ये सभी कर्मचारी एमस्टर्डम में बैठे-बैठे ओला इलेक्ट्रिक के लिए काम करते रहेंगे।
बयान
ओला इलेक्ट्रिक के प्रमुख ने कही यह बात
ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और प्रमुख भाविश अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मोबिलिटी का भविष्य इलेक्ट्रिक है और कोरोना वायरस संकट के बाद हमारे पास दुनियाभर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने का विकल्प है। हर साल दुनियाभर में कारों की तुलना में दोगुना इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जाते हैं। इलेक्ट्रिक और डिजीटल क्षमताओं वाले दोपहिया भविष्य में शहरों के लिए मोबिलिटी का प्रमुख साधन बनकर उभरेंगे। हम भारत में ऐसे ही उत्पाद बनाना चाहते हैं।"
जानकारी
कंपनी ने बोर्ड में की यह नियुक्ति
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में बीवीआर सुब्बु को अपने बोर्ड में शामिल किया है। सुब्बु इससे पहले ह्युंडई मोटर्स इंडिया के प्रमुख पद पर काम करने के साथ-साथ टाटा मोटर्स में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
ओला इलेक्ट्रिक
कई शहरों में पायलट प्रोजेक्ट चला रही ओला इलेक्ट्रिका
फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक देश में इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम बनाने पर काम कर रही है।
इसमें देशभर में बैटरी चार्जिंग और स्वैपिंग नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी कई शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों को शुरू करने के पायलट प्रोजेक्ट भी चला रही हैं। इनमें दो-पहिया और तिपहिया वाहनों पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
फिलहाल अगले साल आने वाले स्कूटर की लॉन्चिंग और इसके फीचर्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।