
मानसून में कार की बैटरी का ऐसे रखेंगे ध्यान तो बढ़ जाएगी उसकी लाइफ
क्या है खबर?
हर साल मानसून का मौसम भारी बारिश और जल भराव लेकर आता है। इस मौसम का गाड़ियों पर बुरा असर पड़ता है और इनकी बैटरी और इंजन के कई पार्ट्स खराब होने का खतरा रहता है।
दरअसल पानी के कारण कार में लगी बैटरी खराब हो सकती है और काम करना बंद कर देती है।
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो मानसून में आपको कार की बैटरी फिट रखने में मदद करेंगे।
#1
ठीक तरीके से फिट करें बैटरी
कार की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए आपको उसकी देखभाल करनी होगी। मानसून के मौसम में ध्यान रखें कि बैटरी को उसकी जगह पर अच्छी तरह से कसकर लगाया गया है।
यदि बैटरी टाइट फिट नहीं होगी तो वह कार के चलने पर इधर-उधर होती रहेगी, जिस कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
इससे न केवल बैटरी बंद हो सकती है बल्कि इससे कार के इलेक्ट्रिकल्स को भी नुकसान हो सकता है।
#2
हर दिन स्टार्ट करें गाड़ी
ऐसा देखा गया है कि मानसून में कई लोग अपनी कार को चलाना पसंद नहीं करते। इस वजह से कार कई दिनों तक खड़ी रहती है।
अगर आप हफ्तों या महीनों तक अपनी गाड़ी स्टार्ट नहीं करते है तो कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती हैं और इस वजह से यह जल्दी खराब हो जाती हैं।
इसलिए कार को हर दिन स्टार्ट करें। इससे कार का इंजन गर्म रहता है और बैटरी भी चार्ज होती है।
#3
जरूर करें बैटरी की सफाई
कार की बैटरी की सफाई भी बेहद जरूरी है। इसके एसिड को पतला रखने के लिए डिस्टिल्ड वॉटर की जरूरत होती है। लगातार कार का उपयोग होने पर पानी का स्तर कम हो जाता है और एसिड गाढ़ा हो जाता है। इस वजह से बैटरी में एक गैस बनने लगती है।
इस गैस के कारण बैटरी पर नीली-हरी परत बन जाती है जो इसे खराब कर सकती है। इसलिए समय-समय पर बैटरी को साफ करवाते रहना चाहिए।
#4
इग्निशन को चालू किए बिना अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चालू न करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कार का इग्निशन चालू नहीं हो तो उसके अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे हेडलाइट्स और म्यूजिक सिस्टम आदि को चालू नहीं करना चाहिए।
अगर इग्निशन बंद होने पर ये सब चालू होंगे तो इसका पूरा लोड कार की बैटरी पर आएगा।
बैटरी लाइफ कम होने का यह भी एक बड़ा कारण है। इसलिए मानसून में इग्निशन को चालू किए बिना अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चालू न करें।
#5
खुले में ना पार्क करें अपनी गाड़ी
मानसून में कभी भी अपनी गाड़ी खुले में ना पार्क करें। ऐसा देखा गया है कि बैटरी पर पानी गिरने से ये ठंडी हो जाती है और जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है।
इसलिए हमेशा कार किसी बंद जगह या गैरेज में खड़ी करनी चाहिए। इससे आप कार की बैटरी खराब नहीं होगी।
वहीं, अगर आप लंबे समय तक कार को पार्क कर रहे हैं तो आपको बैटरी के टर्मिनल को डिस्कनेक्ट कर देना चाहिए।
जानकारी
मैकेनिक से इसकी जांच करवाएं
अगर मानसून में कभी भी आपको गाड़ी स्टार्ट करने में परेशानी आ रही है तो तुरंत किसी मैकेनिक से बैटरी जांच करवाएं और जरूरत पड़े तो इसमें नई बैटरी डलवाएं।