120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन लाएगी शाओमी, 15 सितंबर को बड़ा लॉन्च इवेंट
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी का बड़ा ग्लोबल लॉन्च इवेंट 15 सितंबर को होने जा रहा है और कंपनी ने इससे जुड़ा टीजर शेयर किया है। कंपनी अपनी नई फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी टीज कर रही है, वहीं एक लीक्ड प्रोमो वीडियो से पता चला है कि इवेंट में इस टेक के सपोर्ट वाली नई स्मार्टफोन सीरीज भी लॉन्च होगी। 15 सितंबर को कंपनी अपनी शाओमी 11T सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें शाओमी 11T और 11T प्रो शामिल होंगे।
120W हाइपरचार्ज सपोर्ट वाले स्मार्टफोन्स
शाओमी ने अपने आधिकारिक इवेंट में नए फ्लैगशिप डिवाइसेज के अलावा 'हाइपर' फास्ट चार्जिंग टेक भी टीज किया है। हालांकि, टीजर में कंपनी ने फ्लैगशिप डिवाइसेज का नाम नहीं बताया है और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में भी ज्यादा डीटेल्स नहीं शेयर की हैं। लीक्स में सामने आया है कि कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज शाओमी 11T होगी और इसके प्रो मॉडल शाओमी 11T प्रो में नई 120W फास्ट चार्जिंग टेक का सपोर्ट मिल सकता है।
प्रोमो वीडियो में मिली नई जानकारी
GizmoChina की ओर से शाओमी के 15 सितंबर इवेंट का लीक्ड प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो से पता चला है कि कंपनी के नए हाई-एंड डिवाइस शाओमी 11T प्रो में 120W हाइपरचार्ज टेक का सपोर्ट मिलेगा। सामने आया है कि इस डिवाइस के साथ मिलने वाला एडॉप्टर दुनिया का पहला 120W स्मार्टफोन चार्जर होगा। बता दें, शाओमी ने हाल ही में अपने डिवाइसेज से 'Mi' ब्रैंडिंग खत्म करने का फैसला किया है।
ऐसे होंगे शाओमी 11T सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी 11T सीरीज से जुड़े लीक्स पहले भी सामने आते रहे हैं और इस सीरीज के प्रो मॉडल में कंपनी लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर देगी। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले सुपर AMOLED डिस्प्ले के अलावा 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, वनीला शाओमी 11T वेरियंट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 64MP प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप मिल सकता है।
शाओमी ने मार्च में पेश की थी टेक्नोलॉजी
मार्च में शाओमी ने अपनी लेटेस्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की थी, हालांकि इसे अब तक किसी स्मार्टफोन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि नई 200W वायर्ड 'हाइपरचार्ज' टेक्नोलॉजी की मदद से Mi 11 प्रो (कस्टम बिल्ड) की 4,000mAh बैटरी को केवल आठ मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। शाओमी ने बताया है कि फोन को 120W वायरलेस चार्जिंग के साथ भी केवल 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
ओप्पो भी फास्ट-चार्जिंग टेक पर कर रही है काम
शाओमी के अलावा ओप्पो भी अपनी बैटरी चार्जिंग टेक्नोलॉजी को अपग्रेड्स दे रही है। कंपनी ने बताया है कि बेहतर हार्डवेयर और AI सॉफ्टवेयर के साथ नए स्टैंडर्ड्स के साथ बैटरी ज्यादा सुरक्षित होगी। यह टेक्नोलॉजी अपग्रेडेड सुपरवूक आर्किटेक्चर के साथ फ्लैश चार्ज बाइ-सेल डिजाइन की सीरीज का इस्तेमाल करता है, जिससे बेहतर एफिशिएंसी मिले। इस डिजाइन के साथ चार्ज पंप्स का इस्तेमाल डिस्चार्जिंग के दौरान डबल सेल के वोल्टेज को आधा करने के लिए किया जा सकता है।