गर्मियों में कर रहे हैं कार से यात्रा तो आरामदायक सफर के लिए अपनाएं ये टिप्स
क्या है खबर?
गर्मी के मौसम में गाड़ी चलाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है।
इस दौरान ना सिर्फ कार गरम रहती है बल्कि उसके इंटीरियर और रंग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए अपनी कार का खास ध्यान रखें और जांच लें कि कार में किसी तरह की खराबी ना हो।
वहीं, अगर इस मौसम में आप अगर अपनी गाड़ी लेकर कहीं जा रहे हैं तो परेशानी से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
#1
धूप में ना पार्क करें अपनी कार
धूप में ज्यादा देर तक गाड़ी खड़ी रहने से तेल का रिसाव हो सकता है। कई बार इससे आग लगने तक का खतरा पैदा हो जाता है। इससे बचने के लिए फ्यूल टैंक को थोड़ा खाली रखें और कार को धूप में पार्क करने से बचे।
गर्मियों के दिनों में कोशिश करें कि कार को छाया में ही खड़ी करें। धूप में कार को छोड़ने से इसका रंग उड़ सकता है। साथ ही टायर फटने का खतरा रहता है।
#2
कूलेंट की करें जांच
कार इंजन के लिए कूलेंट बेहद जरूरी होता है। अगर यह खत्म हो जाए तो आपकी कार बीच रास्ते में बंद भी हो सकती है।
गर्मियों में कार का इंजन जल्दी से गर्म हो जाता है, ऐसे में कूलेंट इसे ठंडा रखने का काम करता है और साथ ही इंजन सीज होने से बचाता है।
इसलिए गर्मियों की मार से बचने के लिए कार में कूलेंट जरूर भरवा कर रखें नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है।
#3
AC की जांच है सबसे ज्यादा जरूरी
ज्यादातर लोग गर्मी के मौसम की शुरुआत में एयर कंडीशन (AC) की सर्विसिंग नहीं कराते हैं और जब गर्मियां शुरू हो जाती हैं तब इसमें खराबी आने लगती है।
ऐसे में यह केबिन को ठंडा नहीं करेगा और गर्मी से कार में बैठे लोगों को बड़ी परेशानी होगी। इसलिए गर्मियां शुरू होने से पहले ही AC की सर्विसिंग कराएं, रेडिएटर की सफाई करवाएं और इसमें इस्तेमाल होने वाली गैस की भी जांच कराएं।
#4
टायर और वायरिंग
गर्मियों में टायर जल्दी-जल्दी खराब होते हैं ऐसे में आपको गर्मियां शुरू होने से पहले ही चेक करवा लेना चाहिए कि आपकी गाड़ी के टायर ज्यादा पुराने तो नहीं है। अगर टायर में कोई भी खराबी है तो उन्हें तुरंत बदलवाना समझदारी है।
वहीं, गर्मियों का असर कार की वायरिंग पर भी पड़ता है और ये खराब होने लगते हैं ऐसे में आपको वायरिंग की जांच करवानी चाहिए और पुराने हो चुके वायर्स को बदलवा लेना चाहिए।