बारिश के कारण घर में हो गई है सीलन तो इन टिप्स से पाएं छुटकारा
क्या है खबर?
बारिश का मौसम बेहद मनमोहक होता है। लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं कि इस मौसम में आपके घर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है।
बारिश के कारण घर में सीलन, फंगस और लीकेज जैसी कई समस्याएं सामने आती हैं जिससे घर में गंदगी के साथ-साथ अजीब सी बदबू भी आने लगती है।
अगर आप भी अपने घर में ऐसी समस्याओं से परेशान हैं तो आप इनसे निजात पाने के लिए इन टिप्स को आजमा सकते हैँ।
#1
घर में लगाएं एग्जॉस्ट फैन
घर में सीलन आने का सबसे बड़ा कारण बारिश के कारण होने वाली ह्यूमिडिटी होती है और अगर एक कमरे को 24-48 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो उसका ह्यूमिडिटी स्तर बैक्टीरिया बढ़ाने का कारण बन सकता है।
ह्यूमिडिटी की समस्या से निजात पाने के लिए एग्जॉस्ट फैन की मदद ली जा सकती है। आप एग्जॉस्ट फैन को अपनी रसोई और बाथरूम में लगा सकते है क्योंकि घर की इन जगहों पर सबसे ज्यादा नमी होती है।
#2
घर में रखें ऐसे पौधे
ऐसे कई पौधे हैं जो घर की हवा से ह्यूमिडिटी को दूर करते हैं, जैसे बोस्टन फर्न। ये न सिर्फ आप अपने घर की ह्यूमिडिटी और ऊर्जा खपत को कम कर सकते हैं, बल्कि अधिक कार्बन डाइऑक्साइड को हटाकर और अधिक ऑक्सीजन छोड़कर पर्यावरण की मदद भी कर सकते हैं।
बोस्टन फर्न के अलावा आप अपने घर में स्पाइडर प्लांट, पीस लिलीज़ प्लांट, स्नेक प्लांट और लकी बैम्बू प्लांट आदि पौधे भी लगा सकते हैं।
#3
रोजाना सफाई के बाद लौंग का इस्तेमाल करें
बारिश के दिनों में घरों में गंदगी, सीलन और बदबू सभी एक साथ आने लगती हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने घर की हर रोज सफाई करें, खासकर बाथरूम और रसोई की क्योंकि इन दोनों जगहों से सबसे ज्यादा बीमारी की संभावना होती है।
घर की सफाई के बाद लौंग और दालचीनी को करीब आधा घंटे तक पानी में रखकर छोड़ दें और उसके बाद इन्हें उबालकर इसके पानी को रुम फ्रेशनर की तरह पूरे घर में छिड़के।
#4
प्राकृतिक तौर पर सीलन से पाएं निजात
बारिश के कारण हुई घर में सीलन से आप प्राकृतिक तौर पर भी छुटकारा पा सकते हैं।
दरअसल, धूप एकमात्र ऐसा उपाय है जिससे सीलन से बहुत जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए घर की खिड़की और दरवाजों को खुले रखें जिससे कि धूप घर के अंदर आसानी से आ सके।
धूप की मदद से घर में सीलन के कारण आने वाली बदबू से भी छुटकारा पाया जा सकता है।