मिनी की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ऐसमैन से उठा पर्दा, जल्द शुरू होगा उत्पादन
BMW ने मिनी ब्रांड के तहत अपने नए ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ऐसमैन कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने कार को आइसी सनग्लो ग्रीन पेंट स्कीम में पेश किया है और भविष्य में इसे अपनी EV लाइन-अप में शामिल करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले साल इस कार का उत्पादन शुरू कर सकती है। मिनी अपनी इस कॉन्सेप्ट कार को बड़ी बैटरी पैक के साथ लाएगी। आइये जानते हैं इस कार के बारे में क्या जानकारी मिली है।
कैसा है इस कॉन्सेप्ट कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मिनी ऐसमैन ब्रांड की नई डिजाइन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। डाइमेंशन के हिसाब से यह मौजूदा जनरेशन कंट्रीमैन से थोड़ी छोटी है। इसमें लंबा और तराशा हुआ हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ऐंगुलर LED हेडलाइट्स, सामने की तरफ बंद ग्रिल और बड़े एयर वेंट्स दिए गए हैं। इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, डोर-माउंटेड ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में देगी 500 किलोमीटर की रेंज
इस कार के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 50kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है जो 184bhp की पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक हैचबैक मात्र 5.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की रेंज प्रदान करेगी।
फ्यूचरिस्टिक होगा कार का केबिन
इस कॉन्सेप्ट कार का केबिन फ्यूचरिस्टिक होगा। इसमें हीटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ प्रीमियम केबिन, एक वायरलेस फोन चार्जर और रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर भी मिल सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और कई एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जा हैं। जानकारी के अनुसार, इसमें OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट पैनल के तुलना में दोगुना बड़ा होगा। साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल एक प्रोजेक्टर की भी सुविधा होगी।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इस कॉन्सेप्ट कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 50 लाख से 60 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
BMW इंडिया ने इसी महीने से अपनी मिनी कूपर SE के लिए दुबारा बुकिंग स्वीकार करना शुरू कार दिया है। इस बार कंपनी ने इस कार की केवल 40 यूनिट्स ही भारत के लिए उपलब्ध कराई हैं। देश में इस कार को 24 फरवरी को लॉन्च किया गया था। एक बार चार्ज करने पर यह 270 किलोमीटर की रेंज देती है। भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक कार 50.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।