कार की बैटरी का ऐसे रखेंगे ध्यान तो बढ़ेगी उसकी लाइफ, चलेगी सालों-साल
कार को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए लोग उसका काफी ध्यान रखते हैं, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि उसकी अच्छी परफॉर्मेंस के लिए उसके महत्वपूर्ण पार्ट्स जैसे कि बैटरी आदि का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। किसी भी कार के लिए उसकी बैटरी का ठीक होना बहुत जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार की बैटरी कई सालों तक चले और उसमें कोई खराबी न आए तो यहां बताई गई टिप्स अपनाएं।
ठीक तरीके से फिट करें बैटरी
कार की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए आपको उसकी देखभाल करनी होगी। किसी भी चीज को आप जितने अच्छे से रखेंगे, वह उतनी ही ज्यादा चलेगी। बैटरी को हमेशा उसकी जगह पर अच्छी तरह से कसकर लगाएं। यदि बैटरी टाइट फिट नहीं होगी तो वह कार के चलने पर इधर-उधर होती रहेगी, जिस कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इससे न केवल बैटरी बंद हो सकती है बल्कि इससे कार के इलेक्ट्रिकल्स को भी नुकसान हो सकता है।
इग्निशन को चालू किए बिना अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऑन न करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कार का इग्निशन चालू नहीं हो तो उसके अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे हेडलाइट्स और म्यूजिक सिस्टम आदि को ऑन नहीं करना चाहिए। अगर इग्निशन बंद होने पर ये सब चालू होंगे तो इसका पूरा लोड कार की बैटरी पर आएगा। बैटरी लाइफ कम होने का यह भी एक बडा कारण है। इसलिए इग्निशन को चालू किए बिना अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चालू न करें।
लंबे समय के लिए कार पार्क करने पर टर्मिनल को डिस्कनेक्ट कर दें
कार की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए हमेशा टर्मिनल को कनेक्ट न रखें। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं और लंबे समय तक कार को पार्क कर रहे हैं तो आपको बैटरी के टर्मिनल को डिस्कनेक्ट कर देना चाहिए। कार के बंद होने पर उसकी बैटरी धीरे-धीरे डिस्चार्ज हो जाती है। इससे उसकी लाइफ पर भी असर पड़ता है। इसलिए काफी दिनों के लिए कार पार्क करते समय बैटरी के टर्मिनल को डिस्कनेक्ट कर दें।
पानी का स्तर कम न होने दें
बैटरी की अच्छी कंडीशन के लिए लोगों को पानी के स्तर का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। कार की बैटरी के एसिड को पतला रखने के लिए डिस्टिल्ड वॉटर की जरूरत होती है। लगातार कार का उपयोग होने पर पानी का स्तर कम हो जाता है। जब पानी का स्तर बहुत कम हो जाता है, तो इससे एसिड गाढ़ा हो जाता है। इससे बैटरी लाइफ पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए इसका ध्यान रखें और पानी की जांच करते रहें।
बड़ी हेडलाइट्स से भी बैटरी पर पड़ता है लोड
कुछ लोग अपनी कार में अलग से अधिक पावरफुल और बड़ी हेडलाइट्स लगवा लेते हैं। इससे रात में ड्राइविंग करने में भी आराम मिलता है और कार देखने में भी अच्छी लगती है, लेकिन यह बैटरी के लिए ठीक नहीं होती हैं। ऐसी हेडलाइट्स से बैटरी पर अधिक लोड पड़ता है और वह जल्दी डिस्चार्ज भी हो जाती है। साथ ही उनकी लाइफ भी कम हो जाती है। इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो बैटरी सालों साल चल पाएगी।