चुंबक वाली रियलमी मैगडार्ट वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लॉन्च, ढेरों एक्सेसरीज का सपोर्ट
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी की ओर से मैगडार्ट वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लॉन्च की गई है। इसके साथ पहली बार एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मैग्नेटिक (चुंबक की मदद से) वायरलेस चार्जिंग देखने को मिलेगी। रियलमी मैगडार्ट ऐपल मैगसेफ जैसी ही टेक्नोलॉजी है लेकिन ऐपल आईफोन्स के मुकाबले बेहतर चार्जिंग स्पीड देती है। रियलमी ने इस टेक्नोलॉजी से जुड़ी कई एक्सेसरीज लॉन्च की हैं और रियली फ्लैश कॉन्सेप्ट फोन के साथ उनके काम करने का तरीका दिखाया गया है।
रियमी लाई तीन मैगडार्ट चार्जिंग प्रोडक्ट्स
रियलमी ने 50W मैगडार्ट वायरलेस चार्जर, 15W मैगडार्ट चार्जर और एक मैगडार्ट पावरबैंक भी लॉन्च किया है। मैगडार्ट टेक्नोलॉजी से जुड़ी दूसरी ऐक्सेसरीज में स्मार्टफोन केस और मैग्नेटिक वॉलेट भी शामिल हैं। कंपनी ने अपनी नई टेक्नोलॉजी कॉन्सेप्ट फोन रियलमी फ्लैश के साथ दिखाई है, जिसे कंपनी मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग ऑफर करने वाला दुनिया का पहला एंड्रॉयड फोन बता रही है। इस टेक्नोलॉजी को रियमी अपने फ्यूचर स्मार्टफोन्स का हिस्सा बना सकती है।
चुंबक की मदद से अटैच होता है चार्जर
मैगडार्ट रियलमी की मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी है, जिसमें चार्जर चुंबक की मदद से एंड्रॉयड फोन के पिछले हिस्से पर चिपक जाएगा और इसे वायरलेस तरीके से चार्ज करेगा। हालांकि, मैगडार्ट चार्जर को ऐपल मैगसेफ की तरह पावर आउटलेट के साथ वायर से जरूर कनेक्ट करना होगा। नए इकोसिस्टम में शामिल दो चार्जर्स और एक पावरबैंक के अलावा कंपनी मैगडार्ट वॉलेट, मैगडार्ट ब्यूटी लाइट और रियलमी GT मैगडार्ट केस जैसे एक्सेसरीज भी लेकर आई है।
ऐसा है नया मैगडार्ट 50W वायरलेस चार्जर
रियलमी का 50W मैगडार्ट वायरलेस चार्जर एक बड़े क्यूब जैसा दिखता है, जिसके एक किनारे पर USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह अब तक का सबसे फास्ट मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर है और 50W तक चार्जिंग स्पीड ऑफर करेगा। मैगडार्ट वायरलेस चार्जर को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें कॉम्पैक्ट कूलिंग फैन के साथ ऐक्टिव कूलिंग फीचर मिलता है। फोन से अटैच होने के लिए इसमें 1.5mm मैग्नेट्स दिए गए हैं।
ऐपल से बेहतर चार्जिंग स्पीड
रियलमी की नई टेक्नोलॉजी ने ऐपल मैगसेफ की चार्जिंग स्पीड को पीछे छोड़ दिया है। ऐपल नए मॉडल्स को मैगसेफ के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग (आईफोन 12 मिनी के लिए 12W) का सपोर्ट देती है। वहीं, मैगडार्ट के साथ 50W तक चार्जिंग स्पीड मिलेगी।
पोर्टेबल 15W मैगडार्ट चार्जर और पावरबैंक
रियलमी का 15W मैगडार्ट चार्जर 3.9mm मोटा है और ऐपल मैगसेफ जितनी चार्जिंग स्पीड देता है और इसमें नॉन-रिमूवेबल केबल दिया गया है। चार्जर का डिजाइन बिल्कुल ऐपल मैगसेफ चार्जर जैसा है और यह पोर्टेबल भी है। मैगडार्ट पावरबैंक को फोन के पिछले हिस्से से अटैच किया जा सकता है और फोन वायरलेस तरीके से चार्ज होने लगता है। यह टू-वे चार्जिंग सपोर्ट करता है, यानी कि यूजर्स पावरबैंक को भी वायरलेस चार्जर की मदद से चार्ज कर पाएंगे।
फोन के रियर पैनल पर लगाएं एक्सेसरीज
मैग्नेटिक एक्सेसरीज की बात करें तो वाइट वीगन लेदर से बने मैगडार्ट वॉलेट में यूजर्स तीन कार्ड्स रख सकते हैं। मैगडार्ट ब्यूटी लाइट्स में 60 LEDs रिंग की तरह लगी हुई हैं, जो सेल्फी लेते वक्त फ्लिप होकर बेहतर रोशनी देती हैं। वहीं, रियलमी GT के लिए मैगडार्ट केस के साथ फोन मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ कंपैटिबल हो जाएगी। इन सभी एक्सेसरीज को फोन के रियर पैनल से अटैच किया जा सकेगा।