ICICI बैंक ने CSK के साथ मिलकर पेश किया क्रेडिट कार्ड, जानें इसके फायदे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरूआत होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रशंसकों के लिए खुशबरी है। दरअसल, ICICI बैंक और CSK ने साथ मिलकर एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जो खेल प्रेमियों को अपनी पसंदीदा टीमों के साथ जुड़ने के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है। आइए जानते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने से कौन-कौन से फायदे हैं।
प्रशंसकों के लिए खास है ये क्रेडिट कार्ड
इस क्रेडिट कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सुदीप्त रॉय (हेड - अनसिक्योर्ड एसेट्स, ICICI बैंक) ने कहा, "बैंक के पास हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास रहता है, जो उन्हे विरासत में मिला है।" आगे उन्होंने कहा, "यह कार्ड उन लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि इसकी मदद से प्रतिष्ठित टीम से विशेष सुविधा हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक से जो लाभ मिलता है वो भी मिलेगा।"
CSK के CEO ने जताई खुशी
क्रेडिट कार्ड के लॉन्च होने पर CSK के CEO केएस विश्वनाथन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "उम्मीद करता हूं कि यह साझेदारी हमारे प्रशंसकों को अच्छे से लाभ पहुंचा पाएगी और यह साझेदारी दूर तक चलेगी।"
क्रेडिट कार्ड लेने पर मिलेंगी विशेष सुविधाएं
ज्वाइनिंग के दौरान 2,000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स या नवीनीकरण पर मिलने वाले उपहार का इस्तेमाल आप CSK से जुड़ी चीजें खरीदने में कर सकते हैं। आपको CSK के मैच के लिए फ्री टिकट मिल सकता है। सबसे ज्यादा खर्च करने वाले शख्स को प्रमुख खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ के साथ यादगार चीज भी मिल सकती है। विशेष खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का मौका मिल सकता है। टीम के अभ्यास सत्र में भाग लेने का अवसर भी मिल सकता है।
कार्ड लेने पर मिलेंगे और भी लाभ
CSK के सभी मैच पर रिटेल खर्चों पर 10 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे, एक रिवॉर्ड प्वाइंट 25 पैसे खर्च करने पर मिलेगा। अन्य मैचों के खर्च पर सिर्फ दो रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगे। घरेलू हवाईअड्डा लाउंज के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा बुक माय शो और आईनॉक्स से टिकट बुक करने पर विशेष छूट मिलेगी। HPCL के पेट्रोल पंपर पर एक प्रतिशत ईधन सरचार्ज छूट मिलेगी।
चार साल पहले भी ICICI बैंक ने लॉन्च किया था क्रेडिट कार्ड
बता दें कि ICICI बैंक ने ये पहली बार नहीं किया है, चार साल पहले बैंक ने इंग्लैंड के एक फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ भी मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था। इसका असर अच्छा देखने को मिला था।